इस पेज पर आप Monday Quotes in Hindi पड़ेंगे जिसको कॉपी करके अपने दोस्तों को शुभ सोमवार विश कर सकते हैं।
सोमवार भोलेनाथ यानि कि भगवान शिव का दिन होता हैं इसलिए सोमवार का दिन बड़ा ही शुभ माना जाता हैं
इसलिए इस पेज दिए हुए Monday Quotes in Hindi पढ़कर अपने फ्रेंड को भेज कर शुभ सोमवार विश कर सकते हैं।
Monday Quotes in Hindi
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
शुभ सोमवार
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
शुभ सोमवार
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
Happy Sunday
इंतजार किस पल का किये जाते हो यारो,
प्यासों के पास समंदर नहीं आने वाला,
लगी है प्यास तो चले रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
Happy Monday
जो सफर इख्तियार करते है,
वहीं मंजिलो को पार करते है,
बस एक बार चलने का हौसला रखो मेरे दोस्तो
ऐसे मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतजार करते है
शुभ सोमवार
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
Happy Monday
मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है।
हैप्पी मन्डे
देख उसे जिनके हौंसले डगमगाते
वे मंजिल को भुला कांटो में उलझ जाते है
जिनकी निगाह मंजिल पर होती है
वे कांटो पे ही लचकर मंजिलो पाते है
शुभ सोमवार
हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!!
शुभ सोमवार
ठोकरों से ना तू घबरा,
हर पड़ाव पर अपने आप को और मजबूत पायेगा,
नाकामयाबी की ढ़ूंढ़ से ना घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जायेगा।
Happy Monday
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आएगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफ़िर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आएगा।।
शुभ सोमवार
रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!!
Happy Monday
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है।
Happy Monday
जब टूटने लगे हौंसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नही होते,
ढ़ूढ़ लेना अंधेरे मे ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी की मोहताज नहीं होते।
शुभ सोमवार
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया!!
Happy Monday
दो दिन की जिंदगी है,
इसे दो उसूलों से जिओ
रहो तो फूलों की तरह,
और बिखरों तो खुश्बू की तरह.
शुभ सोमवार
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं
अभी तो सारा आसमान बाकी है
Happy Monday
प्यासी सी मीठी सी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनों के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें अपनों के साथ
Happy Monday
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का गालिब
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले,
पर वक्तजरूर बदलता है।
Happy Monday
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठा कर देखो नजरों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग सोमवार कह रही है
।। शुभ सोमवार ।।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाॅं आज आपके पास हैं
उससे भी ज्यादा कल हों…
इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
जो सिरफिरे होते है,
वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ,
उनके बारे में पढ़ते है,
Happy Monday…
इन्ही जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,
जो जर्रे आज उड़ते हैं,
गुबार-ए-कारवां होकर।
शुभ सोमवार
तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो,
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है
।। शुभ सोमवार ।।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है
।। सुभप्रभात सोमवार ।।
डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं
कब तक इंतज़ार कराओगी हमें
ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning Monday हमारा
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं
अभी तो सारा आसमान बाकी है
Happy Monday
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!
हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हो,
अपने तो अपने ही होते हैं
।। हैप्पी सोमवार ।।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको
।। शुभ सोमवार ।।
फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो
।। हैप्पी सोमवार ।।
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
रात गुजरी दिन निकल आया
चली हवा झोंका टकराया
पूछा हमने है तू कहाँ से आया
शरमाया बोला तूने है भिजवाया
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
ऐ सुबह तू जब भी आना ख़ुशीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
फूलों सी महकती,
हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से,
मंजूर हो मेरी
।। सुभप्रभात सोमवार ।।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई हैं सुबह, अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
।। शुभ सोमवार ।।
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो।
मुश्किल भरी सुबह है।
अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो।
इसे मकसद कहते हैं।
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो।
हार मत मानो।
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं
Good Morning
जरूर पढ़िए :
- Best Sunday Wishes in Hindi
- Viral Jokes on Whatsapp
- School Jokes in Hindi For Students
- Love Jokes Images Husband and Wife
इस पेज पर आप Monday Quotes in Hindi को पढ़िए और Iamges को Download करके अपने मित्रों को भेजिए जिससे उनको खुशी होंगी।
यदि आपको हमारी Monday Quotes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।