इस पेज पर आप Love Quotes in Hindi पढ़िए और बेहतरीन Images Download करके अपने पार्टनर को भेजकर खुश कीजिए।
पिछले पेज पर हमने Love Shayari in Hindi शेयर की हैं तो Love Shayari पढ़कर अपने पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।
चलिए आज के इस आर्टिकल में Love Quotes in Hindi को पढ़िए और Images को Download करके सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
Love Quotes in Hindi
प्यार वो नही हैं जो कह कर दिखाया जाए।।
प्यार तो वो है जो छुप कर निभाया जाए।।
प्यार प्राकृतिक है जो किसी से ज़बरदस्ती नहीं होता।।
वो तो एक खूबसूरत एहसास है जो एक पल में हो जाता हैं।।
जो मिले उससे प्यार करना
इसे कहते है समझौता…
जिसे प्यार करते है वो ही मिल जाए
इसे कहते है सफ़लता…
ना Ex के पीछे भागों।
ना Next के पीछे भागों।
ख़ुद से लड़ो और…
खुदके Best के पीछे भागों।
ना जाने लोग हमसे क्यू खफा होते है!!
हम जिनसे मिलना चाहे वही हमसे जुदा होते है!!
कोई हमारी तरह चाहे तो बताना!!
कोई हमारी तरह सराहे तो बताना!!
जिंदगी में बहुत सारे दोस्त मिलेंगे!!
कोई हमारी तरह मिले तो बताना!!
आशिको के आस को तोड़ा नहीं जाता
पैगामे मोहब्बत मरोड़ा नहीं जाता
जो हो ना हो गवारा किसी का प्यार
तो बिच मंझधार में किसी को छोड़ा नहीं जाता
ये गम भी अजीब होता है!!
हर दिल के करीब होता है!!
जो दिल से इससे दूर करदे!!
वो खुशनसीब होता है!!
हमारे प्यार के सारे एहसास लेलो
दिल से प्यार के जज्बात लेलो
नहीं छोड़ेंगे तूफ़ान में भी आपको
चाहे हमारे प्यार की लाखो इम्तेहान लेलो
बंद पलकों में तेरी तश्वीर लिए फिरती हूँ
तस्वीर क्या मै तो अपनी तकदीर लिए फिरती हूँ
गुजरे हम तेरी गलियों से इतनी
की तेरे गली की हर मिटटी मुझे
पहचान गयी मिले ना मुझको तुम
दिल में तुमसे मिलने की आस रह गई
जख्म इतना गहरा है की इज़हार क्या करे
हम खुद निशाना बन गए इज़हार क्या करे
मर गए हम मगर खुली है अभी आंखे इससे
ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करे हम
सबनम बरस रहे है जन्नत भी मिला है!!
आज ही हमने खुशियों का शमा देखा है!!
मिला जो दर्द तेरी बेवफाई से कोई गिला नहीं!!
हमने तो फूलो में कांटो को खिलते देखा है!!
फिर बहाया अश्क तेरी हसी के लिए
गम को दिल से लगाया तेरी खुसी के लिए
उतार दूंगी दिल से ख्यालो का बोझ
ये एहतियात जरुरी है ज़िन्दगी के लिए
शाम होते ही रौशनी बुझा देती हु
दिल ही काफी है जलने के लिए
मुझे सताने की जरूरत क्या है
तेरी यादे ही काफी है मुझे रुलाने के लिए
आज फिर दिल है कुछ उदास
जाने क्यू एक मायूसी छाई है
आज फिर पलकों पे पानी है
भीड़ में हु फिर क्यू ये तन्हाई है
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत ना हो!!
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे गम ना हो!!
वो गम ही क्या जिसमे हम ना हो!!
वो हम ही क्या जिसमे तुम ना हो!!
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बेरुखी समझा
तुम चाहे मुझे जो भी समझो
हमने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
मुखड़ा तेरा महकती गजल है
तुमको पढूं मै खुदा का फज़ल है
मेरी बेनूर आँखों की नूर हो तुम
आते नहीं क्युकी मजबूर हो तुम
दिल के कोने में तुझे छुपा रखा है
अँधियों में भी चिराग जला रखा है
आईना तोड़ दिया तेरे तसब्बुर में आकर
तेरी परछाई को आइना बना रखा है
अगर मै चाहु तो तुझे बदनाम कर दू!!
तेरी बेवफाई की चर्चा सरेआम कर दू!!
मगर क्या करू ऐसी फितरत नहीं मेरी!!
दिल चाहे हर ख़ुशी तेरे नाम कर दू!!
अश्को के मोती पिरो ना सके हम
आपके याद में सारी रात सो ना सके हम
आंसुओ में बह ना जाए तश्वीर आपकी
बस यही सोचकर सारी रात सो ना सके हम
सोचा था हम एक ही चाहने वाले है आपके
पर चाहने वालो का काफिला निकला
सोचा था खुदा से करेंगे शिकायत इसकी
पर खुदा भी आपका चाहने वाला निकला
हम नज़रो से दूर है आँखों से नहीं!!
हम ख्वाबो से दूर है ख्यालो से नहीं!!
हम दिल से दूर है धड़कनो से नहीं!!
हम आपसे दूर है आपकी यादो से नहीं!!
हर तस्वीर चमक में यारो
छुपी एक दस्ता होती है
आंखे बताती है दिल का हाल
तस्वीर तो बेज़ुबा होती है
ऐ ज़िन्दगी मुझसे यू दागा ना कर
मै उससे दूर रहु दुआ ना कर
कोई देखता है उसे तो होती है जलन
ऐ हवा तू भी उसे छुआ ना कर ना कर
आपके ख्यालो से फुर्सत नहीं मिलती
हमें एक पल भी राहत नहीं मिलती
मिल तो जाता है सबकुछ यहां
बस आपकी एक झलक नहीं मिलती
गम की अँधियों में हम उतर जायेंगे
सागर है समंदर में उतर जायेंगे
हमें मारने के लिए फ़ाँसी की जरुरत नहीं
हमें दिल से निकाल दो हम यूही मर जायेंगे
दर्द के तूफ़ान दिल में उठते है!!
लम्हे सदियों की तरह कटते है!!
हम मिटाना चाहे जो कभी!!
आपके नक्श कहा मिटते है!!
जाम से इतना नफरत ना करो
की कभी पीना पड़े पि ना सको
और किसी से इतनी मोहब्बत ना करो की
कभी उसके बिना जीना पड़े तो जी ना सको
आती है याद अक्सर रोते है बेबसी में,
एक बेवफा को हमने चाहा था अपनी ज़िन्दगी में,
दिल को आदत हो गयी है चोट खाने की
भीगी पलकों मुस्कुराने की
काश अंजाम जान पाते तो कोसिस भी
ना करते दिल लगाने की
अश्क रहते है आँखों में
तश्वीर भी बसी है तुम्हारी
फिर भी हम मिल नहीं पा रहे
ये कैसी तक़दीर है हमारी
अपना ना मिला कोई हमको ज़िन्दगी में
दुश्मन तो सारा ज़माना निकला
जिसे अपना दिल समझते थे हम
वो भी किसी का आशियाना निकला
अब तो अपनी तबियत भी खफा लगती है
सांस लेता हु तो जखमो को हवा लगाती है
तू कभी राजी तो कभी खफा लगाती है
यह मेरी ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगाती है
कंही ख़ामोश बैठोगे
तो लव यु ही मुस्कुरायेंगे
तुम मुझे जितना भूलना चाहोगे
हम तुम्हे उतना याद आयगे
चाँद को अपनी चांदनी पे गरूर है!!
फूल को अपनी खुशबू पे गुरुर है!!
हम किस पे गरूर करे!!
हमारा तो चाँद ही हम से दूर है!!
माना की हम अपनी मोहबत का इकरार नहीं करते
इसका मतलब यह तो नहीं
की हम आप से प्यार नहीं करते
जरूर पढ़िए :
इस पोस्ट में आपने Love Quotes in Hindi को पढ़ा, उम्मीद हैं आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी।
यदि आपको Love Quotes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिए।