Jokes in Hindi

यदि आप Jokes in Hindi की तलाश में हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं। इस पेज पर आप Jokes in Hindi को पड़ेगे जिसको पढ़कर आपको हँसी जरूरी ही आएगी।

आप इन चुटकुले को पढ़कर लौट पौत हो जाएंगे क्योंकि यह चुटकुले है ही ऐसे जो आपके दिल को छू जाएंगे। तो Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने दोस्तों को भेज कर उनको भी हसाइए धन्यवाद।

Jokes in Hindi

Jokes IN Hindi

कंजूस बाप – इसको अभी नई चप्पल दिलाई,
और बोला था कि एक एक सीड़ी छोड़कर।
चढ़ना ताकि चप्पल कम घिसे लेकिन,
नालायक दो-दो सीढ़ी छोड़कर चढ़ा और पजामा फाड़ लिया।।

jokes in hindi

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता
पूछने के लिए संता से पूछा….
Excuse me मुझे “लाल किला” जाना है ?
संता: तो जा ना भाई,
ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? ???

हिंदी फनी शायरी

संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
बंता :-  ये क्या कर रहा है”
संता :- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ”
संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर
रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे
संता : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं,
मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं
कि हाथ से पकड़ने के लिए
रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं???????

फनी जोक्स

संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया
तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर
उसको भगा दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता: कार्टून नेटवर्क!

जोक्स इन हिंदी

संता बड़ा परेशान था,
बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया
लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और
बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए
मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी,
लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से
सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

हसबैंड वाइफ जोक्स

संता शराब पीकर नंबर dial करता है,
तभी लड़की की आवाज़ आती है
” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है,
कृपया recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है
ये ही काफी है मेरे लिए
संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता : फिर?
संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया।
साला हमसे पंगा

Jokes in Hindi

hindi jokes

बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा!
बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10
बाप- और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!

हिंदी चुटकुले

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो

सांता बंता जोक्स

संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए?????

santa banta jokes

एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा – “इतना
काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”
नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और
सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।
संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार,
उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी।
संता : अरे मार साले को जाकर
ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे
साला काटेगा तो नहीं

funny sms

संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है ????

new funny jokes

संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा,
“कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को
किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता – क्या तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! ?

funny jokes

Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि पूछता चलू
”अब नहा लूँ क्या” ??????

Jokes in Hindi

hindi jokes

संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है!
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर ????
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं
जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!??

Friend Funny Jokes

बारिश का मौसम था,
लड़की रोमांटिक मूड में थी,
लड़के ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – कहाँ हो तुम?
लड़का – यही रोड पे हूँ
लड़की – जानू, घर पर कोई नहीं है
आ जाओ, खूब सारी बातें करेंगे
लड़का – अरे अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से,
लड़की – ओ सॉरी सॉरी, फिर से तुम्हें ही लग गया ? ?

Friend Funny Jokes in hindi

लड़का – फोन क्यों नहीं उठाया ?
लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी
लड़का – पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है ? ?

Friend Funny Jokes

टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…

हिंदी फनी जोक्स

पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे।
“जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”
लड़के वाले: “हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है।
अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”

हसबैंड वाइफ जोक्स

लड़की को इम्प्रेस कैसे करे ?
उनकी कद्र कीजिये,
उनको प्यार करें,
उनकी रक्षा करें,
उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें ?
सिर्फ एक Smile और Game Over

hindi chutkule

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो???
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने? ??
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था ??
पति : हाँ लगाया था ??
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया ??

jokes in hindi

बरसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ? ??

हिंदी फनी जोक्स

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट ????????
पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?
पति : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो ???

सांता बंता जोक्स

डॉक्टर : आपकी पत्नी
बस दो-तीन दिन की मेहमान है, I am sorry
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है
डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे??

funny jokes SMS

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया
और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है?
पत्नी : भगवान जाने किधर गए ???

FUNNY QUOTES

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। ??

हसबैंड वाइफ जोक्स

पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने?
पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.
पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे?
पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का
आती जाती औरतों को देखते होंगे
खूब जानती हूँ आपको
पति ( अब पूरी तरह घबरा गया)
सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा
बहुत दिनों से note कर रही हूँ
घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर???

सांता बंता जोक्स

लड़की – क्यो रो रहे हो??
लड़का – मैने आज तक किसी लड़की को kiss नही किया!!
लड़की – रो मत मुझे kiss कर ले!!
After kiss
लड़की – अब इतना हँस क्यो रहे हो?
लड़का – मैने ऐसे ही रो-रो के सारे मोहल्ले की लड़कियो को kiss किया

सांता बंता जोक्स

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था!!
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली – जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Jokes In Hindi

एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या ???

सांता बंता जोक्स

लड़की को इम्प्रेस कैसे करे ?
उनकी कद्र कीजिये,
उनको प्यार करें,
उनकी रक्षा करें,
उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें ?
सिर्फ एक Smile और Game Over

funny Chutkule in Hindi

कल एक साधू बाबा मिले,
मैंने पूछा कैसे हैं बाबाजी?
बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा
हमारा “राम” हमें जैसे रखता है हम वैसे ही रहते हैं
तुम तो सुखी हो ना बच्चा?

funny Chutkule

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली अजी सुनते हो?
पति, “बोलो क्या हुआ?”
पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए
हीरों का हार लेकर आए हो।”
पति ठीक है तो वापिस सो जा और पहन ले।”

हिंदी फनी शायरी

पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ!!
हां अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना!!
पति छः पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छः पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं
क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे।
अब बताओ पति कहां पर गलत है??

हिंदी चुटकुले

पत्नी ने प्लाजो की जि़द की पति ने पिताजी का 36 इंच
मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया।
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
वहां पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।
और पति एक कोने बैठकर हंसते नहीं थक रहा।

हिंदी चुटकुले

संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर ????
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं
जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!??

funny Chutkule in Hindi

लड़की – जानू, अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो।।
लड़का – क्यों डार्लिंग? . .
लड़की – मैं रोज़ इसे देखकर तुम्हें याद किया करूंगी?
लड़का – याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोगे।।
लड़की – वो कैसे?
लड़का – ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी पर साले ने दी नहीं।।

funny Chutkule

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….

funny Chutkule in Hindi

एक लड़का बहुत देर से क्लास में बैठी लड़की को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली ,
लड़का बोला – आपकी उम्र क्या है?
लड़की – 23 साल की हूँ
लड़का कुछ सोचकर बोला
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
लड़की – देखा ! लड़कियाँ अपनी जुबान की
कितनी पक्की होती हैं ? ?

hindi jokes

मां – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है?
बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूं!!
मां – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या?
बेटी खुश होके – हां मां बहुत पसंद है
मां – तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी
वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है

Jokes in Hindi

funny quotes in hindi

लड़की रजाई में लेटी थी
लड़की धीरे से – जानू कहां हो?
लड़का – क्लास में बैठा हूं?
लड़की – मेरे घर आ जाओ ना आज
लड़का – क्यों ?
लड़की – मेरे घर पे मम्मी पापा नहीं है कुछ नया करेंगे आज
लड़का – मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुला के
पूरे घर में पोंछा लगवाया था।।

Jokes in Hindi

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी – थैंक्स
पति – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी – थैंक्यू सो मच…। और बताओ क्या कर रहे हो?
पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!!!

Comedy Jokes in Hindi

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं।
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’।
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!!!

Jokes in Hindi

आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
.
.
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।

Jokes Images

दूल्हा – घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं?
.
.
.
दुल्हन – हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना…!!!

Jokes in Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने
संता का दरवाजा खटखटाया..
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
.
.
संता- चल भाग मोटी…
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है!!

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आप Jokes In Hindi को पड़ेंगे जिसमें जोक्स के साथ इमेज भी लगी हैं जिसे आप Download करके अपने दोस्त को भेज सकते हैं।

Jokes in Hindi को अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।