सभी जीजा जी अपनी सालियों को किसी न किसी बहाने से चिढ़ाते रहते हैं और यदि आप अपने जीजा या साली को चिढ़ाने के लिए Jija Sali Jokes in Hindi को खोज रहे है तो आप सही पेज पर आये है।
इस पेज पर हमने 2022 के सबसे शानदार Jija Sali Jokes in Hindi लिखे है जिसको Copy करके आप जीजा अपनी साली को और साली अपने जीजा को भेजकर उनके मजे ले सकते है।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किये Jija Sali Jokes in Hindi को पढ़कर मजे लेते है।
Jija Sali Jokes in Hindi
साली – जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली – क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा – कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
साली : अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता है?
जीजा : जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो…
साली जीजा से : साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा : ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था :
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली – फोटोशॉप ? ?
जीजा बेहोश ?
साली को देख हर जीजा के मन में सास के प्रति ये खुन्नस जरूर रहती है,
जब आपके यहाँ रसगुल्ला था तो हमें दही बड़ा क्यों पकड़ा दिया।
साली – जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा – मैं तो पायलट हूं।
साली – अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा – अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??
साली – जीजा अगले जन्म में क्या बनोगे?
जीजा – जी छिपकली बनूंगा।
साली- वो क्यों?
जीजा – क्योंकि आपकी बहन
सिर्फ छिपकली से ही डरती है
साली : अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?
जीजा : क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
जरूर पढ़िएगा :
उम्मीद है ऊपर दिए गए Jija Sali jokes in Hindi आपको पसंद आएंगे।
यदि Jija Sali jokes in Hindi आपको पसंद आये है तो उन्हें अपने जीजा और साली के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर जरूर करे।