Site icon Jokes Images

Best Inspirational Quotes in Hindi for Students

Inspirational Quotes

इस पेज पर आप Inspirational Quotes in Hindi को पड़ेगे जिसके साथ शानदार Images लगी हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपने फ्रेंड्स को भेज कर मोटिवेट कर सकते हैं।

महान लोगो के प्रेरणादायक सुविचार हमें सदा उन्नति की तरफ ले जाते हैं और हमारे अंदर एक सकारात्मक बदलाव आता है इस पोस्ट की तरफ से हमने भी आपको मोटिवेशन देने का प्रयास किया है जो सबके जीवन को सकारात्मक दिशा की तरफ ले जाए और आपका जीवन खुशियों से भरा रहें।

इस पूरी दुनिया में ऐसी मंजिल नहीं हैं जो आपकी पहुँच से दूर हो आप यदि एक बार कुछ करने की ठान लो तो उसे हर हाल में पूरा कर सकते हैं सफलता के शीर्घ तक पहुँचने के लिए मेहनत की जरूरत पढ़ती हैं लाइफ में कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल का काम नहीं इसके लिए आपको सिर्फ लगातार मेहनत की जरूरत हैं।

तो चलिए Inspirational Quotes in Hindi को पढ़कर दोस्तों को मोटीवेट कीजिए।

Inspirational Quotes in Hindi

अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है,
कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं
तब आप एक ही काम कर सकते हैं
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है,
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है
एंव यही जीवन का सत्य है
एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर
अपना भाग्य खुद लिख सकते है
और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता
तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम
समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।

आपका समय सीमित है,
इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।

कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।

लक्ष्य हासिल की इच्छा का अनुमान इसी बात से लगा रहा है
कि लक्ष्य ना मिलने से जो रात रात भर बेचैनी होगी ना,
हमें उस बेचैनी से भी प्यार है।

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है,
लेकिन पढ़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है।

सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो
और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो।

कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।

सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है, वो अपना रास्ता खुद तय करती है।

जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।

सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं
बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं।

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें
जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि
यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले,
चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,
लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और
अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है।
समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका
नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

अपने सपनों को जिन्दा रखिए
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर
अपना भाग्य खुद लिख सकते है और
अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता
तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है
एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है

जरूर पढ़िए :

आज आप इस पेज पर Inspirational Quotes in Hindi के Quotes को पढ़ा जिसके साथ बेहतरीन इमेज लगी हुई हैं जिसे Download करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

यदि आपको Inspirational Quotes in Hindi पसंद आये हो तो आप इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें धन्यवाद।

Exit mobile version