Site icon Jokes Images

I Miss You Shayari in Hindi | याद वाली शायरी

I Miss You Shayari

इस पेज पर हम आपके लिए I Miss You Shayari in Hindi ले कर आए हैं जिसे copy करके आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं जो उनके दिल को छू जाएगी।

जिस इंसान से हम प्यार करते हैं यदि वो हम से दूर चला जाए तो हमे उसकी याद बहुत तड़पाती हैं किसी की याद इंसान को कमजोर बना देती हैं। आप एक दूसरे को इतना मिस करते हैं और याद में I Miss You Shayari in Hindi  भेजा करते हैं।

आज इस पोस्ट में आप I Miss You Shayari in Hind पढ़िए और अपने प्यार को भेजिए और खुश कीजिएI तो चलिए Miss You Shayari in Hindi पढ़ना शुरू करते हैं।

I Miss You Shayari in Hindi 

आपकी यादों में बीती हर बात अलग है!!
तुम्हारे साथ गुजारी हर मुलाक़ात अलग है!!
हर एक सख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया!!
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है!!

आपकी इनायत को समझू तेरी रहमतो,
की कदर करू बस इतनी सी आरजू है!!
मेरी जान जिस हाल मे रहु जहाँ भी रहु,
जिक्र तेरा और सुक्रिया तेरा ही करू!!

तझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला ना पाए!!
जितना भुलाना चाहा तुम उतना याद आए!!

क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा,
मुझे कोई चाहने वाला नहीं हैं।।
पगली छोड़ कर तो देख,
मौत कड़ी है सीने लगाने के लिए।।

हमेशा टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
कौन कहता है मोहब्बत की पहचान नहीं कि जाती हैं।।

प्यार भी हम ही करें।।
इन्तजार भी हम ही करें।।
प्यार जताए भी हम ही।।
और रोए भी हम ही।।

तकलीफ यह नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया।।
मेरा यकीन तो तुम पर था किस्मत पर नही।।

मुझे बहुत ही गुरूर था उसकी मोहब्बत पर,
वो अपनी शोहरत में हमें भूल ही गया।।

जब याद आती हैं आपकी तो हम मुस्कुरा लेते हैं।।
कुछ पल गम के हम यूँ ही सब भुला देते हैं।।
कैसे भीग सकती हैं आपकी आँखें ऐ मेरे सनम।।
आप के हिस्से के आँसू तो हम यूँ ही बहा लेते हैं।।

मेरी यादों की हर कश्ती उस समंदर में तैरती हैं।।
जिस में पानी मेरी अपनी पलकों का ही होता है।।

हक मोहब्बत का मुझे जताना नहीं आता!!
वरना आज तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे होते!!

यूँ तो मैं अंदर से बहुत मजबूत हूँ !!
पर हर पल तेरी याद में टूट जाता हूँ !!

जैसे चाँद से दूर सितारे होते हैं!!
वैसे ही हम तेरी याद के मारे हैं!!

उनकी सभी यादें दिल में आज भी हैं,
भूल गये वो मगर मोहब्बत आज भी है।
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं लेकिन,
उनकी याद में आँसू आज भी बहते हैं।

सुनो तुम अपनी यादों को समझा लो जरा।
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

मैंने सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग।।
यादों के सताए हो या मेरी तरह मोहब्बत के मारे हो।।

रह ना पाएगे भुला कर हमें देख लो,
यकीन न आए तो आजमा के देख लो।
हर जगह महसूस होगी तेरी ही कमी,
मेरी महफ़िल को सजा के देख लो।।

तेरी याद बिल्कुल ही मेरे परफ्यूम की तरह है।।
कमबख्त जब भी आती है जिंदगी महका जाती है।।

तुम से बिछड़े तो मालुम हुआ की मौत भी कोई चीज हैं।।
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी महफिल में गुजार आए।।

मैंने सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम।।
कभी वो  जो हम कह नहीं पाते।।

वो हमसे इस कदर नाराज हुए बैठी है!!
समझ नही आता मुझे कि,
उसे मनाए या फिर दीवाली बनाए!!

बात तो सिर्फ जज़्बातों की होती है वरना!!
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती!!

तू तो बिल्कुल चांद की तरह है!
ए मेरे सनम नूर भी उतना ही!!
और गुरूर भी उतना ही हैं!
और मुझ से दूर भी उतने ही हो!!

हम जुदा हुए थे फिर से मिलने के लिए!!
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिए!!
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है इस कदर!!
दुआ है तेरा साथ मिले जरा संभलने के लिए!!

मेरे सजदे की दुआएँ तुम क्या जानो हमदम!!
सर झुका तो तेरी खुशी माँगी हाथ उठे तो तेरी जिंदगी!!

प्यार से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे तो मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा।
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।


ना कहेंगे फिर कभी आने के लिए।।
बस एक बार आकर इन यादों को।।
ले जाओ जो मुझे जीने नही देती।।

जब तुम आओगी तो मुझे खोया हुआ पाओगी!!
मेरी तन्हाई में सिर्फ ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं!!
तुम्हें मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है!!
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं!!

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें हमेशा याद रखता हूँ।।
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े हमेशा याद रखता हूँ।।
मैं जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से।।
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।।

तुझ को देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ।
तुझ से मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ।।
मेरी दोस्ती में इतना दम हैं मेरे दोस्त।
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।।

रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए।
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए।।
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम।
आ तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए।।

तन्हाई ना पाए कोई भी साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद।
ना पड़े किसी को किसी की इतनी आदत,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मजबूरी हमारी वह जान न सके।
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी तो वो हमें पहचान न सके।

हम वो नही जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो रिश्तों से हमेशा प्यार करते है।
आपका पैगाम आए या ना आए,
हम हर रोज आपको दिल से याद करते है।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया हो!!
आपने दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया हो!!
वैसे भी हम तो अकेले ही थे इस दुनिया में!!
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया हो!!

दिल में आप हो और कोई ख़ास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा।।
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो हमे
पर बोलोगे ही नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।।

घेर लिया है गमों ने मुझे तो क्या गम हैं!!
मुस्कुरा के जी जाऊँगा तेरी खुशियों के लिए!!
कभी कभी तू मुझे याद कर तो लेती है!!
इतना सुुकुन काफ़ी है ज़िन्दगी के लिए!!

अगर न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
अगर तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना।
खुशियाँ बाटने के लिए दोस्त हजारो रखना,
जब भी गम बांटना हो तो हमें याद करना।

कितने अनमोल होते हैं यह मोहब्बत के रिश्ते भी।।
कोई याद न भी करे फिर भी इंतज़ार हमेशा रहता है।।

कोई जरुरत नहीं हैं हमें याद रखने की।।
हम खुद ही याद आएँगे जहाँ जिक्र ऐ वफ़ा होगा।

उसकी “यादों” से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
अगर कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूँ।

तुम याद नही करते हम तुम्हे भुला नही सकते।।
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है।

तुम याद नही करते हम तुम्हे भुला नही सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता हैं ही इतना खूबसूरत है।

तेरी यादो की नौकरी में गजल की पगार मिलती हैं।।
खर्च हो जाते हैं झूठे वादे वफ़ा कहाँ उधार मिलती हैं।।

कभी कभी के तस्सवुर से यह दिल नहीं भरता,
मेरे ख्यालों में आओगे तो बार-बार आया करो।

कभी तन्हाई ना आए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद।।
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।।


गुजारिश हमारी वह कभी मान न सके!!
मजबूरी हमारी वह कभी जान न सके!!
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे!!
जीते जी तो वो हमें पहचान न सके!!

हम वो नही जो मतलब से याद करते है।
हम तो वो है जो रिश्तों से प्यार करते है।।
आपका पैगाम आए या ना आए।
हम रोज आपको दिल से याद करते है।।

दिल में आप हो और कोई ख़ास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा।
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो मुझे,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।

गमों ने घेर लिया है मुझे तो क्या ग़म है,
मैं मुस्कुरा के जियूँगा तेरी ख़ुशी के लिए।
कभी कभी तू मुझे याद कर तो लेती है,
सुकून इतना सा काफ़ी है ज़िन्दगी के लिए।

एक तन्हा रात में मुझे तुम्हारी याद आ गयी!!
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी!!
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको!!
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी!!

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है।
जिसकी लिए मेंरी आँखें भर आती है।।
मुश्किल है उसको यह कह पाना।
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती हैं।।

अपनी यादों की खुसबू भी क्या हमसे छीन लोगें।।
किताब-ए-दिल में अब यह सूखा गुलाब तो रहने दो।।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं।
वो मोहब्बत ही क्या हैं जिसमें यादें नहीं।।
वो यादें ही क्या हैं जिसमें तुम नहीं।
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।।

जो दिया हैं तूने उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फरियाद करेंगे।
चले आना जब कभी ख्याल आए मेरा,
हम रोज खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

मेरे दिल मे एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे तेरी अश्कों की बारिश ने बुझा दिया।।
मैं तन्हा अकेले खुशियों से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने मुझेे रुला दिया।।


तरस गए हैं हम आपको देखने के लिए,
दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है।
हम से तो अच्छा आपके घर का आईना है,
आपको रोज देख तो लिया करता है।।

काश दो-चार बातें कर ली होती!
तन्हा रात के कहर ढालने से पहले!!
हम यूं ना होते आपके खिलाफ!
सुबह हो जाने से पहले!!

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई सारी उम्मीदें।।
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।।

अपने हाथों की उँगलियों को।।
ज़रा सा दिल पर क्या रखा।।
तेरी यादों की धड़कने धड़कने लगी।।
और मुझे तेरी याद आने लगी।।

मुझको आपकी याद कहाँ से कहाँ ले आई,
हर तरफ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई हैं।।
मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,

तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा और,
मुझसे अपने आप आकर मिलने का।।
तुम्हारा वो प्यारा सा वादा,
मुझे आज भी सब याद है।।

क्या January और क्या February हम क्या करें,
November को December को।।
जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाए इस सारे कैलेण्डर को।।

मेरे पास ज़िंदगी तो है।।
पर उसका मतलब कुछ नही।।
पूरा हो कर भी अधूरा हूँ मैं।।
सब संग मेरे तू जो नही हैं।।

वजह तो समझते हैं हम
तेरी हमसे बात न करने की
पर हर मजबूरी को
दिल यह कहता है कि
काश हम भी तुम्हारी कोई
मजबूरी बन गए होते!!
Missing You !!

मेरी हर सांस में सर्फ तू है!!
मेरी हर ख़ुशी में सिर्फ तू है!!
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं!!
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है!!

आपके बिना तन्हा हम रहने लगे हैं!!
दर्द के तूफानों को हम सहने लगे हैं!!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी!!
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!!

तुम जब आओगी तो मुझे खोया हुआ पाओगी,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं हैं।।
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।।

अब तक हम यह न समझ पाए।।
गम आपका क्यूँ खरीद लाए हम।।
हवेली थी एक मोम की अपनी छत पर।।
उस पर चढ़ कर सूरज उतार लाए हम।।

कुछ गैर मुझे ऐसे मिले जो अपना बना गए।।
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए।।
दोनो का शुक्रिया दोनों ही जिंदगी जिना सीखा गए।।

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो!!
जरा दिल की दुनिया सजा कर तो देखो!!
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना!!
जरा हमसे नजरें मिला कर तो देखो!!


कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है।।
पूरी हो जाने पर दिल खाली सा हो जाता है।।

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है आपसे।।
मगर सुनो इस बार बेवफाई सिर्फ हम करेंगे।।

वो बोल कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं उसका इंतजार ना करता तो क्या करता।।
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो और क्या क्या करता।।

इंतजार उसका करो जिसके आने की कोई आस हो,
खुश्बू उस फूल की लो जो आपके पास हो।।
मंज़िल ना मिल सके हमे तो कोई बात नही,
गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का हो।।

मेरा हर कदम हर पल साथ हैं।।
दूर होकर भी हम आपके पास हैं।।
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम।।
आपकी कमी का हर पल मुझे अहसास है।।


वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े तरीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

मैं आंसू से पलको को भींगा लेता था,
जब याद तेरी आती थी तो रो लेता था।।
सोचा था मैने की भुला दूँ तुझ को मगर,
हर बार यह फैसला मैं बदल लेता था।।

याद करते है तुम्हे तनहाईयो में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में।।
हमें मत ढूंढना दुनिया की इस भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में भी।।

मेरी हर सांस में सिर्फ तू है।।
मेरी हर ख़ुशी में सिर्फ तू है।।
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं हैं।।
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है।।

आपके बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को हम सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी भी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!


मेरी जरूरत मेरी ख्वाहिश,
मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम।।
कितने मुश्किल, कितने अधूरे,
लगते हैं तुम बिन सारे काम।।

तेरा मिलना ना मिलना तय भी नहीं।।
फिर भी तेरी चाहत में रोज भटकते हैं।।
काश ये दिन आखिरी हो तेरे से मिलने का।।

हर घड़ी तुजे याद किया हैं सजनी।।
तेरे आने का इंतेजार किया हैं सजनी।।
तुझे नहीं पता तेरे लिए तड़पा हूँ मैं सारी रात।।
लौट आने के इंतजार मे तन्हाई का जहर पिया।।

क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखरा कर चली जाती हो!!
मेरी रग-रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुरा कर चली जाती हो!!
I miss you

हकीक़त कहो तो उनको एक ख्वाब लगता है!!
शिकायत करो तो उनको एक मजाक लगता है!!
हम कितने सिद्दत से उनको याद करते है!!
और एक वो है जिन्हें यह सब इत्तेफाक लगता है!!

उस वक्त याद तो बहुत आई होगी उसको मेरी।।
जब उसके हाथ मे किसी ओर का हाथ था।।
उस वक्त मै तो बिल्कुल ही अकेला था।।
लेकिन उसको तो किसी न किसी का साथ था।।

इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो,
खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो,
मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही,
गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो।

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम,
और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है

आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।’

उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

जरूर देखिए :

इस पेज पर आपने I Miss You Shayari in Hindi पढ़ी आपको I Miss You Shayari in Hindi जरूर पसंद आयी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।

जिंदगी में एक बार प्यार तो सबको होता हैं और प्यार हो और याद ना आए ऐसा हो नहीं सकता प्यार करने वाले जितने भी दूर जाते हैं उतना ही याद आते हैं।

तो अपने प्यार को याद करते हुए उनको I Miss You Shayari in Hindi जरूर भेजिए धन्यवाद।

Exit mobile version