इस पेज पर आप Happy Friendship Day Wishes in Hindi, Happy Friendship Day Quotes in Hindi, Happy Friendship Day Shayari in Hindi, Happy Friendship Day Images, Happy Friendship Day Whatsapp Status in Hindi, Happy Friendship Day SMS in Hindi हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेष, फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं, पड़ेगें जिसमें शानदार Images भी लगी हुई हैं जिसे Download करके आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
Friendship Day की शुरुआत 1958 में हुई थी दुनिया के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता हैं 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया गया वर्ष 2022 में Friendship Day 7 August को मनाया जाएगा।
तो चलिए Friendship Day Wishes in Hindi को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेजिए।
Happy Friendship Day Wishes in Hindi
आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे
तू बता और क्या मैं मंगू
मेरे रब से भला
दुआ काबुल हो गयी मेरी
दोस्त ,जब से तू मुझे मिला
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
गीत की जरूरत महफिल में होती है
प्यार की जरूरत दिल में होती है
बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरूरत पल पल में होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
Happy Friendship Day
जिनकी वजह से मैं आज हूं,
आज उन्ही का दिन है,
Happy Friendship Day 2020
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता
फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता
कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना
किसी को अपना बनाया नहीं जाता
कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
वक़्त फिसलता रहा रेत की तरह,
हम बस उन्हें संभालना भूल गए
कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में
हम बस उन्हें एहसास दिलाना भूल गए
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
Happy Friendship Day 2020
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Happy Friendship Day
मुझे भी चाहिए एक दोस्त कृष्ण जैसा
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
चांद को कभी अकेला न पाओगे,
आगोश में सितारे मिल ही जाएंगे।
कभी अगर तन्हा हो तो आंकें बंद कर लेना,
अनजाने चेहरों में इस दोस्त को जरूर पाओगे।
हैप्पी फ्रेंडिशिप डे
कौन कहता है मुझमें कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है।
मेरी किस्मत भी नाज करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
Happy Friendship Day
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता।
दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
हैप्पी फ्रेंडिशिप डे
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त।
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day
आइने और परछाई के जैसे मित्र रखो,
क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती
Happy Friendship Day 2020
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं,
हर नजर को एक नजर की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है।
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है।
Happy Friendship Day
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी।
ढूंढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही खत्म हो जाएगी
हैप्पी फ्रेंडिशिप डे
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं!!
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है!!
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को!!
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है!!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है,
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते।
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
Happy Friendship Day
दोस्त नया हो तो प्यारा होता है…
दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है…
और अगर दोस्त तुम हो तो वह सबसे प्यारा होता है।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे,
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों,
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो वो हैं अगर तेरी सांसें बंद हो जाए,
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही,
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त कुछ पल की नहीं,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे,
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है!!
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है!!
यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है!!
जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है,
ये तो दिलों की मुलाकात है,
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है,
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास,
और पानीपूरी सी तीखा’स है,
किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर,
ऐ-दोस्त,ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते.
Happy Friendship Day
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.!!
Happy Friendship Day
सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है
जो दूसरों के दुख में दुखी होते और हाथ बंटाते है।
Happy Friendship Day 2020
नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने,
इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं
Happy Friendship Day
क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता,
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जरूर पढ़िए :
- Friends Jokes in Hindi
- Friendship Shayari in Hindi
- Friends Funny Birthday Wishes
- Happy Birthday Wishes for Friends
- Happy Marriage Wishes For Friends
इस पेज पर आपने Friendship Day Wishes in Hindi को पढ़ा मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह Wishes जरूर पसंद आयी होंगी।
Friendship Day Wishes in Hindi को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करके फ़्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं।