इस पेज पर आप Famous Jokes in Hindi पड़ेंगे जिसको पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे क्योंकि Famous Jokes आपका दिल खुश करने वाले हैं Famous Jokes पढ़कर हर किसी का दिल खुश हो जाएगा।
क्योंकि खुश रहने से शरीर भी तंदुरुस्त रहता हैं इसलिए हँसते रहो और अपने फ़्रेंड्स को हँसाते रहो जितना हो सकें हमेशा खुश रहो।
तो चलिए आज के इस पेज पर दिए गए Famous Jokes in Hindi पढ़िए और अपने दोस्तों को Famous Jokes in Hindi & Images भेजिए।
Famous Jokes in Hindi
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली:- अजी सुनते हो?
पति:- बोलो! क्या हुआ?
पत्नि:- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए,
हीरों का हार लेकर आए हो।
पति:- ठीक हैं तो वापिस सो जा और पहन लें
एक मोटरसाइकिल वाले ने पता
पूछने के लिए संता से पूछा….
Excuse me मुझे “लाल किला” जाना है ?
संता: तो जा ना भाई,
ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? ???
संता कुछ सामान लेने मार्किट जा रहा था,
रास्ते में कुछ दोस्तों ने पकड़ लिया,
फिर सब जाम ?? पीने बैठ गए,
संता – आज मेरी माँ बहुत मारेगी,
माँ का फ़ोन आया,
माँ – कमबख्त कहाँ है इतनी देर से
संता – माँ जाम ?? में फँसा हूँ ? ?
संता rock
एक लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
लड़का गुस्से में बाजार गया,
एक रॉकेट लेकर आया,
लड़का – ये ले मोटी रॉकेट,
गर्लफ्रेंड – ये क्या बदतमीजी है,
लड़का – तुझे चाँद तारों का बहुत ज्यादा शौक था ना,
ले बैठकर उड़ जा ? ?
लड़की फेसबुक पर अनजान लड़के से चैटिंग कर रही थी,
लड़की – डार्लिंग आप मुझसे प्यार करते हो ना?
लड़का – नहीं बिलकुल नहीं ,
लड़की – क्यों?
लड़का – फेसबुक पे हर लड़की 1000 के नोट की तरह होती है,
लड़की – मतलब ?
लड़का – फेसबुक पे लड़की 1000 के नोट जैसी होती है मतलब ,
पता नही कब फर्जी निकल आये ?
लड़का blocked ? ?
लड़की फेसबुक पर अनजान लड़के से चैटिंग कर रही थी,
लड़की – डार्लिंग आप मुझसे प्यार करते हो ना?
लड़का – नहीं बिलकुल नहीं ,
लड़की – क्यों?
लड़का – फेसबुक पे हर लड़की 1000 के नोट की तरह होती है,
लड़की – मतलब ?
लड़का – फेसबुक पे लड़की 1000 के नोट जैसी होती है मतलब ,
पता नही कब फर्जी निकल आये ?
लड़का blocked ? ?
लड़का एक दुकान के बगल में बहुत देर से खड़ा था ?
लड़की आई – क्या कर रहे हो?
लड़का – मोटीवेट कर रहा हूँ?
लड़की – वाओ किसको कर रहे हो?
लड़का गुस्से में आँख लाल करके बोला-
अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूँ 1 घंटे से
ये है एक दम नया करो शेयर ? ?
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – जानू क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ,
लड़की – ओहो अकेले अकेले ,
लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी
10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ ? ?
एक लड़का बहुत देर से क्लास में बैठी लड़की को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली ,
लड़का बोला – आपकी उम्र क्या है?
लड़की – 23 साल की हूँ
लड़का कुछ सोचकर बोला
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
लड़की – देखा ! लड़कियाँ अपनी जुबान की कितनी पक्की होती हैं ? ?
पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला,
“ले काट ले जितना काटना है काट ले।”
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला,
“अबे तू इंसान है भूत?”
पप्पू, “मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले मेरा यहां पैर नकली है।”
पप्पू : दादी गन्ना चूसोगी?
दादी : मैं नहीं चूस सकती मेरे दांत नहीं है।
पप्पू : तो फिर यह मेरा गन्ना रखो
मैं खेलने जा रहा हूं। आकर चूसूँगा।
पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला,
“देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लगता हूं या नहीं?”
हाजिर जवाब पत्नी बोली,
“मुंडन करवा ले ऐसा लगेगा अभी-अभी पैदा हुआ है।”
Teacher: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
बन्टू: 10
Teacher: अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे??
बन्टू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।?
पिंकी – कितनी भी ठण्ड पड़ जाये
लेकिन मैं रोज नहाती हूँ ,
पप्पू – अरे मैं तो ठण्ड में
2 बार नहाता हूँ ?
पिंकी – वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो,
पप्पू – नहीं रे पगली,
मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में ? ?
लड़की बेहोश ?
एक गाँव का लड़का शहर की लड़की को पटाने
की कोशिश कर रहा था,
लड़का उसकी सहेली से बोला-
देख तेरी सहेली में कितना attitude है,
सहेली – attitude की स्पेलिंग बताना,
लड़का – नहीं attitude नहीं ego है बहुत ? ?
एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पर बुलाया,
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद
वो भी बीवी को बिना बताए
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया
बीवी: मेरे बाल देखो…?
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ ?
घर की हालत देखो ?
मैं अभी तक गाऊन में हूं?
और मैं आज इतनी थकी हूं कि रात का खाना नहीं बना सकती..?
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…?
मुझसे बिना पूछे बोलो ? ???
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था…
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले…
????
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – जानू क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ,
लड़की – ओहो अकेले अकेले ,
लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी
10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ ? ?
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
एक आदमी की बीवी मर गयी
बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं
बस दही खा रही थी
और खाते खाते ही
दोस्त – अच्छा ये बता
दही और बची है क्या ? ?
Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि पूछता चलू
”अब नहा लूँ क्या” ??????
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है!
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर ????
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं
जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!??
बारिश का मौसम था,
लड़की रोमांटिक मूड में थी,
लड़के ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – कहाँ हो तुम?
लड़का – यही रोड पे हूँ
लड़की – जानू, घर पर कोई नहीं है
आ जाओ, खूब सारी बातें करेंगे
लड़का – अरे अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से,
लड़की – ओ सॉरी सॉरी, फिर से तुम्हें ही लग गया ? ?
लड़का – फोन क्यों नहीं उठाया ?
लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी
लड़का – पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है ? ?
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…
संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
बंता :- ये क्या कर रहा है”
संता :- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ”
संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर
रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे
संता : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं,
मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं
कि हाथ से पकड़ने के लिए
रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं???????
लड़का – फोन क्यों नहीं उठाया ?
लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी
लड़का – पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है ? ?
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…
लड़की को इम्प्रेस कैसे करे ?
उनकी कद्र कीजिये,
उनको प्यार करें,
उनकी रक्षा करें,
उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें ?
सिर्फ एक Smile और Game Over
बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा!
बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10
बाप- और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!
संता शराब पीकर नंबर dial करता है,
तभी लड़की की आवाज़ आती है
” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है,
कृपया recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है
ये ही काफी है मेरे लिए
संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता : फिर?
संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया।
साला हमसे पंगा
संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया
तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर
उसको भगा दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता: कार्टून नेटवर्क!
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो???
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने? ??
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था ??
पति : हाँ लगाया था ??
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से
दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया ??
खैर, एक दिन महिला ने फ़ोन लगा लिया।
जल्दी आ जाओ। “मेरे पति बाहर गए हैं”।
जनाब बिजली की स्पीड से पहुंच गए।
बात शुरू होती, तो अचानक होश आया।
“तुम्हारे पति आ गए तो”
अरे फेसबुक पर लड़की आपकी पोस्ट लाइक भर कर ले
तो आप स्वयं को शाहरुख खान के अवतार समझने लगते हो।
और अगर फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाये तो कहना ही क्या।
पत्नी (फ़ोन पर) : अजी,
मैं अब बाज़ार आयी हूँ ख़रीदारी करने।
आप को कुछ चाहिए क्या?
पति: हाँ मुझे जीवन का अर्थ चाहिए।
जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए।
आत्मा की शांति चाहिए। मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है।
पत्नी (थोड़ी चुप्पी के बाद) : ठीक है ठीक है,
कौन सी लाऊँ?
किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर? ? ?
एक बार बेटा दारु पी कर घर लौटा।
बाप की डाँट से बचने के लिए वो
लैपटॉप खोल के बैठ गया और पढ़ने लगा।
बाप घर लौटा और बोला : आज फिर पी कर आया है क्या?
बेटा : नहीं तो पापा।
बाप : तो सूटकेस खोल के क्यों बैठा है?
एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
मम्मी : “क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है
और आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया?”
बच्चा : “मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था
और मैडम ने मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।”
मां : “एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और स्कूल से भी भगा दिया?”
बच्चा : “मम्मी, मगर मच्छर उसकी गाल पर बैठा था।”
घण्टु, “मम्मी क्या आपने मुझे पैदा होने से पहले देखा था?”
मम्मी, “नहीं तो बेटा, घण्टु।”
घण्टु, “तो फिर पैदा होने के बाद आपने मुझे कैसे पहचाना?”
बंटू, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है,
दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है।
घंटु, “वो कैसे?”
बंटू, बूढ़े होने पर चांदी बालों में,
सोना दाँतों में, मोती आखों में,
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली, “क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?”
सोनम, “क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।”
वफादार तो वो लोग है जिन्होंने इस बार बीजेपी को वोट भी दिया
और एंटी रोमियो स्क्वाड के डंडे भी चुप चाप खा रहे है ????
पत्नी:- अजी सुनते हो ?
हमारी शादी करवाने वाले
पंडित जी का देहांत हो गया
?????
कॉकरोच देख कर चिल्लाते हुये
दस किलोमीटर तक भागने वाले
पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं
कि “अब भी वक्त है सुधर जाओ”
दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……??????
कुछ तो पढ़ी लिखी होगी गर्मी ….
वरना इतनी डिग्रीयाँ लेकर कौन घूमता है ?
???
खून में तेरे गर्मी , गर्मी में तेरा खून ….
ऊपर सूरज निचे धरती बीच में
May aur june ?? हे भगवान् ???
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान,
हमारी तो बम धमाके से खुलती है ???
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा ? ? ? ? ?
कर्मचारी अपने साहब से – साहब,
आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है
और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। ????????
पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि
मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना? ?????
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..??……………..
तो..??…………….
इतना ध्यान से मत पढ़ो………………
किसी की नहीं मानती ?????……………..
इसका कोई इलाज नहीं है ???
प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है …..
और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है……
और दूसरे की रोये तो दिल में???
सब प्रभु की माया है ????
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से
बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो
मैंने भी कोशिश की ??
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा ??
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है
और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही
इतना परेशान कर देती है कि ????
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” ??
लेना शुरू कर देता है ?????
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति, “बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।”
पति, ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले।”
Teacher: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
बन्टू: 10
Teacher: अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे??
बन्टू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।?
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Famous Jokes in Hindi को पड़ा जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं क्योंकि Famous Jokes in Hindi पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे और हँसना सेहद के लिए बहुत ही जरूरी हैं।
यदि आपको Famous Jokes in Hindi पसंद आए हो तो Famous Jokes in Hindi को अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।