यदि आप अपने परिवार को एक साथ हँसाने की सोच रहे हैं तो आप एक दम सही पेज पर आए हैं इस पेज पर आप Family Jokes in Hindi में ढेरों Jokes के साथ शानदार Images लगी हैं जिसे Download करके आप अपनी Family Members को भेज कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।
दोस्तों तो देर किस बात की अभी Family Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने परिवार वालों को सुनाइए यदि आप अपने परिवार से दूर हो तो आप टेंशन मत लीजिए शानदार Family Jokes in Hindi & Images को Download कीजिए और अपनी प्यारी सी Family को भेज कर उनका दिल खुश कर दीजिए।
Family Jokes in Hindi
Teacher: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
बन्टू: 10
Teacher: अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे??
बन्टू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।?
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर : सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है,
नागिन का नहीं ???
संजू : आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूँ
राहुल : कैसे?
संजू : सब्जीवाले ने 5 रुपये की एक प्याज दी थी….
एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी ???
संजू : पंडित जी,
किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी : किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…???
बाबूराव : ऐ राजू…
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया…
राजू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा…
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….???
ट्यूशन मास्टर : गधे, तूने होमवर्क क्यों नहीं किया?
संजू : जरा तमीज से बात करो, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या?
संजू की पिटाई तो होनी ही थी ??????
एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…
पड़ोसी : क्यों पिट रहे हो बच्चे को…?
बनिया : मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़,
चप्पल कम घिसेगी…!
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पाजामा फाड़ लिया…!???
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट : बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा..
बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को विनम्र निवेदन :
पहले मारिओ वालो कृपया मारिओ बिस्किट का आकार कम कीजिये
या फिर कप बनाने वाली कंपनी के लोगों से एक बार बात करके तो देखें।??
दूसरा Parle G वालों से निवेदन है
कि बिस्किट के घोल में थोडा सा अंबुजा सीमेंट भी मिला कर दें।
चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है।???
विवाह क्या है ?
विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर
उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है
जो पहले कभी थी ही नहीं
पत्नी:- अजी सुनते हो?
हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया ?????
पति:- एक ना एक दिन तो उसे
उसके कर्मों का फल मिलना ही था.???????
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी
ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।???
कुछ तो पढ़ी लिखी होगी गर्मी ….
वरना इतनी डिग्रीयाँ लेकर कौन घूमता है? ???
दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……??????
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स : लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स : कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौन सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया ???
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान,
हमारी तो बम धमाके से खुलती है ???
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा ? ? ? ? ?
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है,
आज मम्मी ने फेंकर मारा तो
मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था ??????
मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं
1. मुझसे बात ना करने वाली ????
2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली ?????
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं
जो गन्ने जितनी पतली थीं….
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…??
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले…
तू आया ही हंसाने के लिए है… ??????
बैंक की cashier खिड़की पर
खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला
और उसकी गर्दन दबोच कर कहा
साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी ????
लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं
अब क्या करे घर से निकल दे? ?????
खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए
बॉस के केबिन से बाहर निकली.. ???
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” ?
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि,
हां हूं तो Harami ? ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी। ?????
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है
और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में ??
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने
भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान!!
पहचान गए ना? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
दुकानदार बेहोश ??????????
हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते
बल्कि कहते है : ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी ??
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है,
आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना ??????
एक आदमी रास्ते से जा रहा था
उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ”
और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा
और उसकी जान बच गयी….
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था
उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ”
जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी
और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा
आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो?
और मेरी शादी के time कहाँ थे? ???
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी
अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले ??????
एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी…..
रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए……
संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली ?
तो उसने एक तरकीब लगाई और
“सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया…?
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया ,?
दिन भर के थका था तो जल्दी सो गया …..
सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज पर वे उठा चाय ली?
और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, “अम्बाला ” है…..
फिर पूछा, “अम्बाला ” से तो रात को चले थे ?”?
चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सांप निकल आया था ..
इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था …..?????
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? ???
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके
मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ ???
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
खून में तेरे गर्मी, गर्मी में तेरा खून ….
ऊपर सूरज निचे धरती बीच में May aur june ??
हे भगवान् ???
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था ??
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है ?
सास : हाँ ,
बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला ?????
दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल : अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ ???
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
पहला दोस्त : oyee सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ?
दूसरा दोस्त : हाँ आ गया और तमीज़ से बात कर
पहला दोस्त : क्यों ?
दूसरा दोस्त : क्यूंकि अब मैं तेरा senior हूँ ????
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू : बस अंकल,
इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल….????
मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”????
बंटू : पंजाब में Whatsapp पे ये मेसेज फैला है
कि – “कर्फ्यू लगने वाला है,
पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,
अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए,
एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया–अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है,
तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे,…फिर क्या…
पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई ….???
जरूर पढ़िए :
Conclusion :
इस पेज पर आप Family Jokes in Hindi पड़ेगें जिसको पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे इन जोक्स को आप Family Members के साथ शेयर कर सकते हैं।
तो चलिए अभी Family Jokes in Hindi को पढ़िए और साथ लगी Images को Download करके अपने परिवार के समस्त सदस्यों को भेज कर खूब हसाइए धन्यवाद।