क्या आपके Ex Girlfriend की शादी होने वाली हैं और आप उन्हें शादी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं। इस पेज पर आपको Best Ex Girlfriend Marriage Wishes in Hindi की शानदार Images मिल जाएगी।
अपने Ex Girlfriend को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं Wishes के साथ दीजिए तो चलिए Ex Girlfriend Marriage Wishes in Hindi को पढ़कर Girlfriend को विश कीजिए।
Ex Girlfriend Marriage Wishes in Hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे…
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी…
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे यार
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
Happy Marriage
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे
अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे,
आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा,
और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी,
आपके विशेष दिन पर बधाई
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है बज रहे हैं
ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है
आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है
पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है
अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो,
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है
और दुःख छोटे दिखाई देते है!!
शादी मुबारक हो
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है
यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज की खल जैसी हैं,
सिर्फ़ एक गलत चाल और सीधे शादी
तेरे शादी पर मैं ने शायरी लिखी हैं
आज तो ध्यान से सुना कर
शायरी छोड़, जाकर शादी की तैयारी कर
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी
“कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
कुछ गैर मुझे ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए
और कुछ अपने ऐसे मिले
जो मुझे गैर का मतलब बता गए।
खुश हूँ इस बात से की वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गयी…
जो मै आज तक ना कर पाया वो कुछ महीनो में ही कर गयी…
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
बधाई हो!!
हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और
हमेशा प्यार से ही रहना,
एक महान शादी मुबारक हो!
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है।
शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है
शादी जिंदगी का एक बहुत खुबसूरत हिस्सा है .
प्यार और शुद्धता के साथ इस नये जीवन का स्वागत करो .
शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और
दुःख छोटे दिखाई देते है!!
एक महान शादी मुबारक हो
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना,
अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो,
भगवान आपको आशीर्वाद दे
बधाई हो!
हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और
हमेशा प्यार से ही रहना,
एक महान शादी मुबारक हो
हर दुआ में तेरा नाम होगा
रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल
मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी हैं
ऐसा लगता हैं हम यार अलग हो रहे हैं
लेकिन क्या करे सब को अपने रास्ते चलना हैं
हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा
सलामत रहे जोड़ी हमेशा
दुआ में हमें भी याद रखना
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
विवाह साथ जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखना
खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना
जरूर पढ़िए :
- Happy birthday Wishes for Friends
- Happy birthday Wishes for Father
- Happy birthday Wishes for Mother
- Happy birthday Wishes for Sister
इस पेज पर आप बेहतरीन Ex Girlfriend Marriage Wishes in Hindi को पढ़िए जो आपको जरूर पसंद आएगी।
Ex Girlfriend Marriage Wishes in Hindi के साथ लगी हुई Images को Download कीजिए और अपने Ex Girlfriend को भेजिए।