इस पेज पर आज आप Engineering Jokes in Hindi पड़ेंगे जिसके साथ Images भी लगी हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Carrier को लेकर एक बात दिमाग मे आयी कि ‘डॉक्टरी’ की पढाई के बाद लोग ‘डॉक्टर’ ही बनते हैं लेकिन, ‘इंजीनियरिंग’ की पढाई के बाद आप ‘चपरासी’ से लेकर ‘मुख्यमंत्री’ तक कुछ भी बन सकते हैं और हाँ ’लक’ साथ रहा तो ‘इंजीनियर’ भी जरूर बन सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों चलिए आज Engineering Jokes in Hindi को पढ़िए और Images को डाउनलोड करके अपने परिजनों को भेजिए और उनको हँसी से लौट पौट कीजिए क्योंकि हँसना सेहद के लिए जरूरी हैं।
Engineering Jokes in Hindi
Teacher : Semester systemke fayade batao?
Engineer : Fayade toh pata nhi, Par beizatti saalmai do baar ho jati h.
प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रुपैये!
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
ना पास होने की चिंता,
ना फैल होने का डर।
जब तक है दम फ़ॉर्म भरेंगे हम।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए-
student: कैसा है ये कॉलेज?
peon: बहुत बढ़िया है, हमने भी इंजीनियरिंग यही से की है
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
पप्पू इंजीनिरिंग की पढाई करके घर लौटा ,,
घर वाले बड़े खुश थे,,
पापा – बेटा इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम
कौन सा सीखा??
पप्पू – बस की छत पे बैठ कर तेज हवाओं में
एक तिल्ली से 3 सिगरेट जलना :):)
बापू बेहोश ?
संता (भीख मांगते हुए) – कुछ दे दे बाबा
बंता – ये लो 10 रुपये और मुझे आशीर्वाद दो कि मेरी नौकरी लग जाये
संता – कौन सी पढाई की है बच्चा
बंता – इंजीनियरिंग की
संता – तो आशीर्वाद छोड़ चटाई बिछा के मेरे पास बैठ जा
मैं भी इंजीनियर हूँ ? ?
आँख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
एक बच्चा रोज मंदिर से चप्पल चुराता था एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर
1 मोबाईल खरीदा
.
.
.
आज वही बच्चा
मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है ??
एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या ???
दो औरतें आपस में बातें करती हैं….
पहली – आज मेरे पति का जन्म दिन हैं,
समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं?
दूसरी महिला – “तलाक दे दो” ???
हंसी के लिये गम कुरबान,
खुशी के लिये आंसू कुरबान,
दोस्त के लिये जान भी कुरबान,
और अगर दोस्त की Girlfreind मिल जाए तो….
साला दोस्त भी कुरबान ???
दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें…
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें
2 दिन गाली ना दो तो
पूछने लग जाते हैं
क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!
टीचर: बताओ ‘I Love You’ शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ?
टीटू: चीन में
टीचर: वो कैसे ?
टीटू: इसमें सारे चाइनीज गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक…
संता को एक लड़की से प्यार हो गया,
संता (लड़की से)- I Love You
लड़की – I Love You 2
संता ने जोरदार थप्पड़ मारा ,
बोला – साली ये दूसरा कौन है?
SORRY शब्द कितना विचित्र है ना?
सबने बोला तो अच्छा…
और डॉक्टर ने बोला तो खेल खत्म!!
संता, डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर: कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता: कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ
मरीज़ : डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ??
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा!!!
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की – 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं ?
डॉक्टर बेहोश
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम था …
“30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!”
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर – बेटी ये चोट कैसे लगी ?
पप्पू – डॉक्टर साहब ये मेरे से रोज लड़ती थी!
मैंने रोज लड़ने का कारण पूछा तो बोली:
लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है।
डॉक्टर – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – फिर होता क्या,
मोहब्बत बढ़ाने के लिये मैंने भी जड़ दिए लात घुसे।
डॉक्टर बेहोश ?
लड़की – सर मेरी तबियत बहुत खराब हो रही हैं,
कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता।
डॉक्टर – फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह शाम खाने के बाद,
दो फोटो डालो, बिना एडिट की हुयी। ? ? ?
साला अजीब कंफ्यूज़न है जिसने दारू बनाई
वो माल्या कर्ज़े में,
जिसने दारू बनाने के लिए कर्ज दिया
वो बैंक कर्ज़े में,
जिसने दारू पी
वो बेवड़ा भी कर्ज़े में,
तो फिर पैसा गया कहाँ?
लिप्स किस के बाद लड़की थक गई,
लड़के से पानी के लिए पूछा,
उसने बैग में से पानी का बोतल दिया,
लड़की ने पूछा पानी जूठा तो नहीं है ना, आज एकादशी है।
इसे कहते हैं एक्स्ट्रा संस्कार।
लड़कियों के लिए दुनिया की सबसे भयानक धमकी:
ज़्यादा परेशान करोगे तो तुमसे शादी कर लुंगी।
पत्नी को मैसेज में लिखना था प्रियात्मा,
गलती से टाइप हो गया प्रेतआत्मा,
मैसेज भी सेंड हो गया।
आज घर जाऊं या न जाऊं?
सलाह चाहिए।
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रैंड नहीं है तो
उदास क्यों होते हो
गांधी जयंती पर गांधी जी कहाँ होते हैं।
भले ही फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है,
लेकिन इसका एक एक दिन
सिंगल लड़कों की छाती पर
कोड़े बरसता है
पांच हज़ार की घड़ी पांच सौ में बेच कर
तीनों गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन गिफ्ट देकर आया हूँ,
अब वो कमीना दोस्त
मुझे ढूंढ़ता फिर रहा है
जिसकी घड़ी थी।
लड़का- अंकल एक रोज़ दे दीजीये,
दुकानदार- तुम? तुम शर्मा जी के बेटे हो ना?
लड़का- जी और साथ में कुछ गेंदे के फूल भी दे दीजीये
घर पे पूजा है आज।
लोग जानू के लिए गिफ्ट ढूंढ़ रहे हैं,
और हम गिफ्ट के लिए
जानू को ढूंढ़ रहे हैं।
पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी
पिंकी – पता है..
माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता
बिल्लू – तो चलो..
क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें??
पिंकी बेहोश ?
लड़की – भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की – और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है ? ?
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं
उस दुकान पर लिखा था – बिका माल वापस नहीं होगा
लड़की – भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो
जरा आप ये बताओ कि – “शौच जाने के बाद
हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”
गोलगप्पे वाला – मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है…
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ
लड़का – I Love You….
लड़की – हा हा हा हा….
लड़का – मजा आया ना, अब एक किस दो
लड़की – कमीने तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे किस करने की
लड़का – अरे तुम भी मुझसे प्यार करती हो ना
लड़की – ऐसा मैंने कब बोला?
लड़का – अभी तो 4 बार बोला हाँ हाँ हाँ हाँ ? ?
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ,
तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती,
जी ले अपनी जिंदगी ? ?
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Engineering Jokes in Hindi को पढ़ा जिसके साथ Images भी लगी हुई हैं जो आपको हँसी से लौट पौट करने वाली हैं।
यदि आपको Engineering Jokes in Hindi पसंद आए हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।