Engineering Jokes in Hindi

इस पेज पर आज आप Engineering Jokes in Hindi पड़ेंगे जिसके साथ Images भी लगी हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Carrier को लेकर एक बात दिमाग मे आयी कि ‘डॉक्टरी’ की पढाई के बाद लोग ‘डॉक्टर’ ही बनते हैं लेकिन, ‘इंजीनियरिंग’ की पढाई के बाद आप ‘चपरासी’ से लेकर ‘मुख्यमंत्री’ तक कुछ भी बन सकते हैं और हाँ ’लक’ साथ रहा तो ‘इंजीनियर’ भी जरूर बन सकते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों चलिए आज Engineering Jokes in Hindi को पढ़िए और Images को डाउनलोड करके अपने परिजनों को भेजिए और उनको हँसी से लौट पौट कीजिए क्योंकि हँसना सेहद के लिए जरूरी हैं।

Engineering Jokes in Hindi

Engineering Jokes in Hindi

Teacher : Semester systemke fayade batao?
Engineer : Fayade toh pata nhi, Par beizatti saalmai do baar ho jati h.

Engineering jokes in hindi for Friend

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया, लेबर चार्ज 800 रुपैये!
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!

Engineering jokes in hindi for Friend

ना पास होने की चिंता,
ना फैल होने का डर।
जब तक है दम फ़ॉर्म भरेंगे हम।

Engineering jokes in hindi for Husband

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं

Engineering jokes in hindi for wife

इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए-
student: कैसा है ये कॉलेज?
peon: बहुत बढ़िया है, हमने भी इंजीनियरिंग यही से की है

Engineering jokes in hindi for Students

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं

Engineering jokes in hindi for Students

पप्पू इंजीनिरिंग की पढाई करके घर लौटा ,,
घर वाले बड़े खुश थे,,
पापा – बेटा इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम
कौन सा सीखा??
पप्पू – बस की छत पे बैठ कर तेज हवाओं में
एक तिल्ली से 3 सिगरेट जलना :):)
बापू बेहोश ?

Engineering jokes in hindi for Professor

संता (भीख मांगते हुए) – कुछ दे दे बाबा
बंता – ये लो 10 रुपये और मुझे आशीर्वाद दो कि मेरी नौकरी लग जाये
संता – कौन सी पढाई की है बच्चा
बंता – इंजीनियरिंग की
संता – तो आशीर्वाद छोड़ चटाई बिछा के मेरे पास बैठ जा
मैं भी इंजीनियर हूँ ? ?

Engineering jokes in hindi Images

आँख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!

Engineering jokes in hindi for Sister

एक बच्चा रोज मंदिर से चप्पल चुराता था एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर
1 मोबाईल खरीदा
.
.
.
आज वही बच्चा
मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है ??

Engineering Jokes in Hindi

एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या ???

Engineering jokes in hindi for Brother

दो औरतें आपस में बातें करती हैं….
पहली – आज मेरे पति का जन्म दिन हैं,
समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं?
दूसरी महिला – “तलाक दे दो” ???

Engineering jokes in hindi for Brother

हंसी के लिये गम कुरबान,
खुशी के लिये आंसू कुरबान,
दोस्त के लिये जान भी कुरबान,
और अगर दोस्त की Girlfreind मिल जाए तो….
साला दोस्त भी कुरबान ???

Engineering jokes in hindi Language

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें…

Engineering Congratulations in hindi

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

Engagement Wishes for a friend in hindi

पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें
2 दिन गाली ना दो तो
पूछने लग जाते हैं
क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!

Engineering Wishes to Husband in hindi

टीचर: बताओ ‘I Love You’ शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ?
टीटू: चीन में
टीचर: वो कैसे ?
टीटू: इसमें सारे चाइनीज गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक, न चले तो शाम तक…

Engineering Wishes to Husband in hindi

संता को एक लड़की से प्यार हो गया,
संता (लड़की से)- I Love You
लड़की – I Love You 2
संता ने जोरदार थप्पड़ मारा ,
बोला – साली ये दूसरा कौन है?

Engineering jokes to wife in hindi

SORRY शब्द कितना विचित्र है ना?
सबने बोला तो अच्छा…
और डॉक्टर ने बोला तो खेल खत्म!!

Funny Engineering jokes to Husband in hindi

संता, डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर: कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता: कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं

Engineering Jokes in Hindi

ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ
मरीज़ : डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ??
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा!!!

Comedy Engineering jokes to Husband in hindi

लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की – 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं ?
डॉक्टर बेहोश

Funny Jokes for Engineering Images

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम था …
“30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!”

Good Wishes for Engineering in hindi

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर – बेटी ये चोट कैसे लगी ?
पप्पू – डॉक्टर साहब ये मेरे से रोज लड़ती थी!
मैंने रोज लड़ने का कारण पूछा तो बोली:
लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है।
डॉक्टर – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – फिर होता क्या,
मोहब्बत बढ़ाने के लिये मैंने भी जड़ दिए लात घुसे।
डॉक्टर बेहोश ?

Wishes on Engineering jokes in hindi

लड़की – सर मेरी तबियत बहुत खराब हो रही हैं,
कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता।
डॉक्टर – फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह शाम खाने के बाद,
दो फोटो डालो, बिना एडिट की हुयी। ? ? ?

Wishes on Engineering jokes in hindi

साला अजीब कंफ्यूज़न है जिसने दारू बनाई
वो माल्या कर्ज़े में,
जिसने दारू बनाने के लिए कर्ज दिया
वो बैंक कर्ज़े में,
जिसने दारू पी
वो बेवड़ा भी कर्ज़े में,
तो फिर पैसा गया कहाँ?

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर फ्रेंड्स

लिप्स किस के बाद लड़की थक गई,
लड़के से पानी के लिए पूछा,
उसने बैग में से पानी का बोतल दिया,
लड़की ने पूछा पानी जूठा तो नहीं है ना, आज एकादशी है।
इसे कहते हैं एक्स्ट्रा संस्कार।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर हसबैंड

लड़कियों के लिए दुनिया की सबसे भयानक धमकी:
ज़्यादा परेशान करोगे तो तुमसे शादी कर लुंगी।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर वाइफ

पत्नी को मैसेज में लिखना था प्रियात्मा,
गलती से टाइप हो गया प्रेतआत्मा,
मैसेज भी सेंड हो गया।
आज घर जाऊं या न जाऊं?
सलाह चाहिए।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर वाइफ

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रैंड नहीं है तो
उदास क्यों होते हो
गांधी जयंती पर गांधी जी कहाँ होते हैं।

Engineering Jokes in Hindi

भले ही फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है,
लेकिन इसका एक एक दिन
सिंगल लड़कों की छाती पर
कोड़े बरसता है

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर सिस्टर

पांच हज़ार की घड़ी पांच सौ में बेच कर
तीनों गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन गिफ्ट देकर आया हूँ,
अब वो कमीना दोस्त
मुझे ढूंढ़ता फिर रहा है
जिसकी घड़ी थी।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर सिस्टर

लड़का- अंकल एक रोज़ दे दीजीये,
दुकानदार- तुम? तुम शर्मा जी के बेटे हो ना?
लड़का- जी और साथ में कुछ गेंदे के फूल भी दे दीजीये
घर पे पूजा है आज।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर ब्रदर्स

लोग जानू के लिए गिफ्ट ढूंढ़ रहे हैं,
और हम गिफ्ट के लिए
जानू को ढूंढ़ रहे हैं।

इंजीनियरिंग जोक्स इन हिंदी फॉर ब्रदर्स

पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी
पिंकी – पता है..
माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता
बिल्लू – तो चलो..
क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें??
पिंकी बेहोश ?

Wishes on Engineering jokes in hindi

लड़की – भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की – और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है ? ?

कॉमेडी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स जोक्स

डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं
उस दुकान पर लिखा था – बिका माल वापस नहीं होगा

विशेष ऑन इंजीनियरिंग जोक्स हिंदी में

लड़की – भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो
जरा आप ये बताओ कि – “शौच जाने के बाद
हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”
गोलगप्पे वाला – मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है…
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ

Wishes on Engineering jokes in hindi

लड़का – I Love You….
लड़की – हा हा हा हा….
लड़का – मजा आया ना, अब एक किस दो
लड़की – कमीने तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे किस करने की
लड़का – अरे तुम भी मुझसे प्यार करती हो ना
लड़की – ऐसा मैंने कब बोला?
लड़का – अभी तो 4 बार बोला हाँ हाँ हाँ हाँ ? ?

Funny Jokes for Engineering Images

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ,
तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती,
जी ले अपनी जिंदगी ? ?

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने Engineering Jokes in Hindi को पढ़ा जिसके साथ Images भी लगी हुई हैं जो आपको हँसी से लौट पौट करने वाली हैं।

यदि आपको Engineering Jokes in Hindi पसंद आए हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।