आप सभी को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, क्या आप भी अपने परिजनों को धनतेरस की शुभकामनाएं देने के लिए विशेष की तलाश में हैं तो आप एक दम सही साइट पर आए है यहाँ आपको आसानी से Dhanteras Wishes in Hindi मिल जाएगी।
धनतेरस हिन्दू धर्म का बहुत ही प्रचलित त्यौहार हैं धनतेरस को छोटी दीपावली भी कहाँ जाता हैं यह पर्व दीपावली के एक दिन पहले होता हैं तिथि के अनुसार इस दिन तेरस रहती हैं इसलिए 13 दीपक जलाएं जाते हैं और लक्ष्मी, गणपति, और कुबेर महराज की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन किया जाता हैं।
धनतेरस के त्यौहार की खुशी में आप भी अपने दोस्तों को Dhanteras Wishes in Hindi के द्वारा विश कीजिए।
Dhanteras Wishes in Hindi
माँ लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,
आपको मिले सुख-संपत्ति अपार,
हैप्पी धनतेरस।।
आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो,
संकट का नाश हो,
सर पे उन्नति का ताज हो।।
“Happy Dhanteras”
धनतेरस की हार्दिक बधाई।।
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो।
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नति का सर पर ताज हो।
और घर में शांति का वास हो।।
“HAPPY Dhanters”
पूजा की थाली, रसोई में पकवान।
आँगन में दिया, खुशियां हो तमाम।।
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहाँ।।
मुबारक हो आपको धनतेरस मेरी जान।।
दीवाली पे तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।।
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।।
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा।
जय घोष दिवस, अमृत पायो,
देवता और जीवन पायो,
राजकुमार, सुख-समृद्धि-धन-वृद्धि-देव दिवस।।
हैप्पी धनतेरस।।
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले अपार।।
शुभ धनतेरस।।
हर घर में हो सदा,
ही माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा,
धनतेरस की हार्दिक
शुभकामनाएं।।
सोने का रथ, चाँदनी की पालकी।
बैठ कर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई।।
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई।।
बिना धन के आज के जमाने में किसी को,
कुछ नहीं चलता जनम से लेकर।
मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता।
“Happy Dhanteras”
खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए।
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि,
बाला जी भी देखते रह जाए।।
धन तेरस की ढेरों शुभकामनाएं।।
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजो से आसमान रोशन हो।
ऐसी आए झूम के यह दीवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।।
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटो का नाश हो,
हर दिन पर आपका राज हो।
उन्नति का सर पर ताज हों,
घर में शांति का वास हो।।
हैप्पी धनतेरस।।
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लक्ष्मी जी की,
कृपा सदा लाखों खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा।।
“Happy Dhanteras”
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा।।
घर परिवार में बनोंगे सरताज,
यही कामना हैं हमारी आपके लिए,
दीपावली की शुभकामनाएं।।
धनतेरस त्यौहार हैं खुशियां मनाने का,
दिए जलाने का,
लक्ष्मी को अपने घर लाने का,
यह दीवाली आपकी जिंदगी खुशियो से भर दे।
और उजालों से रोशन कर दे।।
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे,
धन धान्य भरी हैं धनतेरस,
धनतेरस का दिन हैं बड़ा ही मुबारक।
माता लक्ष्मी हैं इस दिन की संचालक,
आओ मिल कर करें पूजन उनका जो हैं,
जीवन की उद्धारक।।
स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी,
ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी,
कैलाश से, शिव जी,
और पृथ्वी से मेरी तरफ से,
धनतेरस की हार्दिक अभिनंदन।।
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा।
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामनाएं हैं आज।।
कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो,
हैं ही सबका ही चहेता।।
धनवान बनने का ख्वाव यहाँ हर कोई देखता।।
खुशी और खुशियां होगी,
इस दिवाली को हम मनाएंगे तेरे प्यार में,
तुम बस आ जाना जल्दी,
हम दिए जलाएंगे तेरे इंतजार में।।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।।
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो।
उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
शुभ धनतेरस।।
दीवाली पर्व हैं खुशियों का,
उजालों का लक्ष्मी का,
इस दीवाली आपकी,
जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
और घर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।।
हरदम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से आपको,
धन तेरस की ढेरों शुभकामनाएं।।
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
इस धनतेरस में यही कामना हैं कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।।
हैप्पी धनतेरस।।
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आए उपहार ही उपहार,
धनतेरस की हार्दिक बधाई
हैप्पी धनतेरस।।
ये दीवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करें।।
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो।
हैप्पी धनतेरस।।
दीपक में रौशनी, रौशनी में प्रकाश,
पुलकित हैं धरती, जगमग हैं आकाश।
पटाखों का शोर, दियों की कतार,
विराजे माँ लक्ष्मी आपके द्वार।।
त्यौहार धनतेरस का फिर से आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
भगवान गणपति विराजे आपके घर।
जीवन में हो सदा सुख की छाया।।
त्यौहार धनतेरस का फिर से आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
भगवान गणपति विराजे आपके घर।
जीवन में हो सदा सुख की छाया।।
धनतेरस का शुभ दिवस आला,
सबके लिए नवीन खुशया आणले,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर,
आणि सदा आप पे सुख सुखों की छाया,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
खूब मीठे-मीठे पकवान काए,
सेहत में चार चाँद लगाए,
लोग तो सिर्फ चाँद पर गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाए।।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।।
आशीर्वाद बड़ो का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुणा रब की,
धनतेरस की,
हार्दिक शुभकामनाएं।।
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आए उपहार ही उपहार,
धनतेरस की हार्दिक बधाई
हैप्पी धनतेरस।।
ये धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो।
हीरे मोती पर आपका राज हों,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।।
जरूर पढ़िए :
आज इस पेज पर आपने Dhanteras Wishes in Hindi को पड़ा मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह विशेष पसंद आयी होगी।
अगर सच में आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Dhanteras Wishes in Hindi पसंद आती हैं तो कमेंट द्वारा जरूर बताइए।
Dhanteras Wishes in Hindi को अपने दोस्तों के साथ Social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर करना ना भूलिए धन्यवाद।