Cricket Jokes in Hindi

इस पेज में आप Cricket Jokes in Hindi को पड़ेगे जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली हैं इसे देख कर आपको बहुत खुशी होगी और जोक्स पढ़कर तो आप हँसी से लौट पौट हो जायेंगे।

क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी यह एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल हैं क्रिकेट 100 देशों से अधिक देशों में खेला जाता हैं क्रिकेट के कई प्रारूप हैं।

इसका उच्चतम स्तर टेस्ट क्रिकेट है, जिसमें वर्तमान प्रमुख राष्ट्रीय टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैण्ड हैं।

अप्रैल 2018 में, आईसीसी ने घोषणा की, कि वह 1 जनवरी 2019 से अपने सभी 120 सदस्यों को ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय की मान्यता प्रदान क्रिकेट के बल्ले से गेंद को खेलता है।

तो चलिए जल्दी से Cricket Funny Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने परिजनों को सुनाइए एवं हमेशा हँसते रहिए मुस्कुराते रहिए और एकदम खुश रहिए।

Cricket Jokes in Hindi

Best Cricket Funny Jokes in Hindi

भारत और इंग्लैण्ड के बीच
क्रिकेट का मैच चल रहा था।
भारत की बैटिंग थी।
बैट्समैन के 33 रन हो गए।
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर
सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।??☺
.
.
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया..
.
.
भारत का बैट्समैन बोला :-
​अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 33 क्या है।​

Best Cricket Jokes in Hindi

पाकिस्तानी कप्तान – आज फाइनल में इंडिया को 200 रन से अधिक नही बनाने देंगे.
पाकिस्तानी बॉलर – वो कैसे?
पाकिस्तानी कप्तान – यदि बैटिंग हमारी होगी, तो आज हम 190 पर ही Allout हो जायेंगे.

Best Cricket Funny Jokes

दो पागल क्रिकेट मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोला – वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !!
गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.

cricket world cup jokes in hindi

टीम इण्डिया जीत जाय तो
इंसान उस बिस्किट का गम भी भुला देता हैं.
जो आख़िरी ओवर देखने की टेंशन में चाय में गिरकर
“शहीद” हो गया हो.

cricket funny jokes in hindi photo

जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में विराट कोहली ढूंढती हैं.

very funny cricket jokes in hindi

ना इश्क में ना प्यार में
असली मज़ा पाकिस्तान की हार में

jokes for cricket in hindi

देख भाई चिल्लाना है तो
India-India चिल्लाना
Pak-Pak तो मुर्गी भी करती हैं.

india vs pakistan cricket jokes in hindi

मैंने सुना हैं,
प्यार करने वालों की
नींद उड़ जाती हैं.
जिसकी भी उड़ी हो,
मुझे कल सुबह जल्दी उठा देना
फाइनल मैच हैं.

क्रिकेट जोक्स हिंदी में

मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा,
वाह वाह!!!
मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा,
जो जीता हुआ मैच हरा दे वो हैं आशीष नेहरा.

cricket ke jokes in hindi

पति क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त था.
उसकी वाइफ नई ड्रेस पहन कर आई –
और पूछा कैसा लग रहा हैं.
पति ताली बजाया और बोला “छक्का”.
अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

आप क्रिकेट देखते वक्त सावधान रहे.

क्रिकेट जोक्स बॉय के लिए

यदि क्रिकेट में पूरी टीम 10 बॉल
पर आउट हो जाएँ.
तो कौन-सा प्लेयर “नॉट आउट” नही होगा???

latest cricket jokes in hindi

पेट्रोल और जलोटा से फुर्सत मिल गई हो,
और थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो तो,
मीडिया वाले “तैमूर” पे भी ध्यान दें
दूसरा दांत निकल आया है उसका ?

cricket jokes hindi me

पतिः जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था
तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा?
पत्नीः उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी,
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं।

फनी क्रिकेट जोक्स

आज के पिताओं की अपने पुत्रों को नसीहत..
बेटा अभी काम धंधे में मन लगा ले..
गर्लफ्रेंड तो 65 के बाद भी मिल जायेगी!

cricket majedar jokes in hindi

संता – मुझे लोन चाहिए,
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है,
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा,

jokes in hindi on cricket

पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पति (गुस्से में) : हाँ “जान ” छोड़ो अब ??
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है

फनी चुटकुले हिंदी में

संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
संता – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू
अब नहा लूं क्या ??

फनी क्रिकेट शायरी

पड़ोसन ने पूछा…. काए बहन
काढ़ा, विटामिन C, जिंक, स्टीम  लगातार लेने के बाद तुमाई इम्युनिटी कित्ती बढ़ी??
जवाब मिला, बहन, भोत बड़ी है
पहले हमाई इनसे झगड़ा में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति….
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं

funny jokes in hindi on cricket

हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
हैप्पी बर्थडे समस्या”!

jokes on cricket in hindi

विज्ञापन की मम्मी कितनी अच्छी होती है।
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हंस के धोती है।
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे, बाद में कपड़े !!

cricket player jokes in hindi

छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी,
तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी, कहा था
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी (छोटी सी लड़की से) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी

क्रिकेट जोक्स मोटिवेट

मेहमान – और बताओ बेटा चंकी , आगे क्या सोचा है ?
चंकी – बस अंकल , आपके जाते ही बिस्किट खाऊंगा।
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं है।

cricket team par jokes in hindi

पत्नी – मैं जो भी काम करती हूं, उसमें
पूरी तरह डूब जाती हूं…
पति – कितना अच्छा रहता कि तुम कुआं खोदती…

हिंदी में क्रिकेट जोक्स

पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
पति – मैं भी मर जाऊंगा…
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे…?
पति – क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!

cricket jokes in hindi

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र – सर नहीं घुलेगा…
टीचर – शाबाश लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!

हिंदी में क्रिकेट जोक्स

पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया
पति – बोलो क्या काम है?
पत्नी – कुछ नहीं,
बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी

cricket jokes in hindi

बच्चा – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा – क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं
तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान ये फिर आ गया।

हिंदी में क्रिकेट जोक्स

एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठाकर एक पिंजरे मे ड़ाल दिया
दूसरे दिन जब तोते को होश आया,
वह बोला, आईला ! जेल,
कार वाला मर गया क्या?

क्रिकेट जोक्स हिंदी में

पिता (चंपू से) – बेटा, गधे पर बैठकर क्या लिख रहे हो ?
चंपू – पापा, कल टीचर ने गधे पर निबंध लिखने के लिए कहा था,
वही लिख रहा हूं।

cricket jokes in hindi

सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
सोनू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है इसीलिए।

क्रिकेट जोक्स हिंदी में

में ग्रुप से विदा लेना चाहता हूँ
समय नही मिल पाता है आजकल
एक तो आफिस का काम
और ऊपर से ये भजन सीखना
ताल मेल नही बिठा पा रहा हूँ!

फनी चुटकुले हिंदी में

अनुष्का – मुझे कोहली से मिलना है ।
.
.
.
धोनी – ऐ बाई 3 अप्रैल तक रुक जा ..पैर पडू थारे।

फनी क्रिकेट शायरी

आस्ट्रेलिया वालो को पता नहीं है,
की हम इंडिया वाले चाहे कितना भी टारगेट हो
मार्च में पूरा कर ही देते है!!

cricket jokes in hindi

सुना हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी अगर इंडिया से
फाइनल हार गये,
तो वे पकिस्तान न जाकर, राहुल गांधी की
तरह कुछ दिनों के लिए दुबई
वाली नानी के घर चले जायेंगे

जरूर पढ़िए :

इस पोस्ट में हम आपके लिए Cricket Jokes in Hindi की शानदार Images ले कर आए हैं जिसे पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे और क्यों न हो यह जोक्स हैं ही इतने फनी जिसको पढ़कर हर किसी को हँसी आ जाए।

यदि आपको Cricket Jokes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।