इस पेज में आप Cricket Jokes in Hindi को पड़ेगे जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली हैं इसे देख कर आपको बहुत खुशी होगी और जोक्स पढ़कर तो आप हँसी से लौट पौट हो जायेंगे।
क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी यह एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल हैं क्रिकेट 100 देशों से अधिक देशों में खेला जाता हैं क्रिकेट के कई प्रारूप हैं।
इसका उच्चतम स्तर टेस्ट क्रिकेट है, जिसमें वर्तमान प्रमुख राष्ट्रीय टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैण्ड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैण्ड हैं।
अप्रैल 2018 में, आईसीसी ने घोषणा की, कि वह 1 जनवरी 2019 से अपने सभी 120 सदस्यों को ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय की मान्यता प्रदान क्रिकेट के बल्ले से गेंद को खेलता है।
तो चलिए जल्दी से Cricket Funny Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने परिजनों को सुनाइए एवं हमेशा हँसते रहिए मुस्कुराते रहिए और एकदम खुश रहिए।
Cricket Jokes in Hindi
भारत और इंग्लैण्ड के बीच
क्रिकेट का मैच चल रहा था।
भारत की बैटिंग थी।
बैट्समैन के 33 रन हो गए।
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर
सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।??☺
.
.
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया..
.
.
भारत का बैट्समैन बोला :-
अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 33 क्या है।
पाकिस्तानी कप्तान – आज फाइनल में इंडिया को 200 रन से अधिक नही बनाने देंगे.
पाकिस्तानी बॉलर – वो कैसे?
पाकिस्तानी कप्तान – यदि बैटिंग हमारी होगी, तो आज हम 190 पर ही Allout हो जायेंगे.
दो पागल क्रिकेट मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोला – वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !!
गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.
टीम इण्डिया जीत जाय तो
इंसान उस बिस्किट का गम भी भुला देता हैं.
जो आख़िरी ओवर देखने की टेंशन में चाय में गिरकर
“शहीद” हो गया हो.
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में विराट कोहली ढूंढती हैं.
ना इश्क में ना प्यार में
असली मज़ा पाकिस्तान की हार में
देख भाई चिल्लाना है तो
India-India चिल्लाना
Pak-Pak तो मुर्गी भी करती हैं.
मैंने सुना हैं,
प्यार करने वालों की
नींद उड़ जाती हैं.
जिसकी भी उड़ी हो,
मुझे कल सुबह जल्दी उठा देना
फाइनल मैच हैं.
मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा,
वाह वाह!!!
मेरे दिल में हैं गम इतना गहरा,
जो जीता हुआ मैच हरा दे वो हैं आशीष नेहरा.
पति क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त था.
उसकी वाइफ नई ड्रेस पहन कर आई –
और पूछा कैसा लग रहा हैं.
पति ताली बजाया और बोला “छक्का”.
अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
आप क्रिकेट देखते वक्त सावधान रहे.
यदि क्रिकेट में पूरी टीम 10 बॉल
पर आउट हो जाएँ.
तो कौन-सा प्लेयर “नॉट आउट” नही होगा???
पेट्रोल और जलोटा से फुर्सत मिल गई हो,
और थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो तो,
मीडिया वाले “तैमूर” पे भी ध्यान दें
दूसरा दांत निकल आया है उसका ?
पतिः जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था
तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा?
पत्नीः उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी,
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं।
आज के पिताओं की अपने पुत्रों को नसीहत..
बेटा अभी काम धंधे में मन लगा ले..
गर्लफ्रेंड तो 65 के बाद भी मिल जायेगी!
संता – मुझे लोन चाहिए,
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है,
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं,
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा,
पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ
पति (गुस्से में) : हाँ “जान ” छोड़ो अब ??
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है
संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
संता – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू
अब नहा लूं क्या ??
पड़ोसन ने पूछा…. काए बहन
काढ़ा, विटामिन C, जिंक, स्टीम लगातार लेने के बाद तुमाई इम्युनिटी कित्ती बढ़ी??
जवाब मिला, बहन, भोत बड़ी है
पहले हमाई इनसे झगड़ा में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति….
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“हैप्पी बर्थडे समस्या”!
विज्ञापन की मम्मी कितनी अच्छी होती है।
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हंस के धोती है।
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे, बाद में कपड़े !!
छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी,
तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी – हां बेटी, कहा था
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी (छोटी सी लड़की से) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी
मेहमान – और बताओ बेटा चंकी , आगे क्या सोचा है ?
चंकी – बस अंकल , आपके जाते ही बिस्किट खाऊंगा।
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं है।
पत्नी – मैं जो भी काम करती हूं, उसमें
पूरी तरह डूब जाती हूं…
पति – कितना अच्छा रहता कि तुम कुआं खोदती…
पत्नी – मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
पति – मैं भी मर जाऊंगा…
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम
क्यों मर जाओगे…?
पति – क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र – सर नहीं घुलेगा…
टीचर – शाबाश लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!
पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया
पति – बोलो क्या काम है?
पत्नी – कुछ नहीं,
बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी
बच्चा – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा – क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं
तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान ये फिर आ गया।
एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठाकर एक पिंजरे मे ड़ाल दिया
दूसरे दिन जब तोते को होश आया,
वह बोला, आईला ! जेल,
कार वाला मर गया क्या?
पिता (चंपू से) – बेटा, गधे पर बैठकर क्या लिख रहे हो ?
चंपू – पापा, कल टीचर ने गधे पर निबंध लिखने के लिए कहा था,
वही लिख रहा हूं।
सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
सोनू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है इसीलिए।
में ग्रुप से विदा लेना चाहता हूँ
समय नही मिल पाता है आजकल
एक तो आफिस का काम
और ऊपर से ये भजन सीखना
ताल मेल नही बिठा पा रहा हूँ!
अनुष्का – मुझे कोहली से मिलना है ।
.
.
.
धोनी – ऐ बाई 3 अप्रैल तक रुक जा ..पैर पडू थारे।
आस्ट्रेलिया वालो को पता नहीं है,
की हम इंडिया वाले चाहे कितना भी टारगेट हो
मार्च में पूरा कर ही देते है!!
सुना हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी अगर इंडिया से
फाइनल हार गये,
तो वे पकिस्तान न जाकर, राहुल गांधी की
तरह कुछ दिनों के लिए दुबई
वाली नानी के घर चले जायेंगे
जरूर पढ़िए :
इस पोस्ट में हम आपके लिए Cricket Jokes in Hindi की शानदार Images ले कर आए हैं जिसे पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे और क्यों न हो यह जोक्स हैं ही इतने फनी जिसको पढ़कर हर किसी को हँसी आ जाए।
यदि आपको Cricket Jokes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।