Site icon Jokes Images

Children Jokes in Hindi

Children Jokes

इस पेज पर आप Children Jokes पढ़िए और अपने बच्चों को सुनाकर खुशी से लौट पोट कीजिए।

पिछले पेज पर हमने Exam Jokes in Hindi की जानकारी शेयर की हैं तो आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

चलिए आज हम इस आर्टिकल में Children Jokes in Hindi को पढ़ते हैं।

Children Jokes in Hindi

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो?
दूसरे बच्चे ने कहा – हां,
अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो।

पिता (बेटे से) – देखों बेटे,
जुआ नहीं खेलते।
यह ऐसी आदत हैं।
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे ,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
बेटा – बस, पिताजी!
मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा।

एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया।
दूसरे दिन जब तोते को होश आया।
वह बोला – कार वाला मर गया क़्या??

छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी,
तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना?
मम्मी – हां बेटी , कहा था।
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
वह कब उड़ेगी मम्मी?
मम्मी (छोटी सी लड़की से) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी।

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा – चुपचाप बैठे रहो।
शरारत की, तो मारूंगी।
चिंटू – तुमने मुझे मारा,
तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा।

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला,
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं।
पिता – कैसे बेटा ?
बच्चा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं।
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।

बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा।
बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं।
तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया।

टिंकू (बुद्धू से) – बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ ??
बुद्धू- रबड।
टिंकू – यह तो बहुत छोटा हैं।
बुद्धू – लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं।

फकीर- आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है।
आप भी कुछ खिलाओ।
चिंटु – ये लो हाजमोला।

एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था।
उसके पिता ने पूछा – तुम यहां क्यों बैंठे हों ?
पुत्र – पिताजी।
कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था,
वही लिख रहा हूं।

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको Children Jokes in Hindi की पसंद आए होगें यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Exit mobile version