इस पेज पर आप Bollywood Jokes in Hindi पढ़िए और दोस्तों के साथ शेयर करके हँसी से लौट पौट कीजिए।
पिछले पेज पर हमने Office Jokes शेयर किए हैं ये जोक्स आप दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
चलिए इस पेज पर बेहतरीन Bollywood Jokes पढ़िए।
Bollywood Jokes in Hindi
पप्पू गुस्से में घर से भाग गया।
दौड़ता रहा
घंटों दौड़ता रहा।
4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद।
जब थककर बैठा तो पता चला कि साला।
केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं।
राहुल – मेरे को एक बात कहनी है।
आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है।
राहुल – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी।
आलिया – नहीं बाबा।
कॉफी गर्म होती है।
मेरे पैर जल जायेंगे।
मल्लिका शेरावत स्विमिंग पूल में गयी।
गार्ड ने मल्लिका को देखा तो बोला।
गार्ड – मैडम आप ये क्या पहन कर आयी हैं।
मल्लिका – क्या हुआ बिकनी ही तो है।
गार्ड – यहाँ बिकनी allow नहीं है।
मल्लिका – कोई बात नहीं।
मैं इसे निकाल देती हूँ ।
गार्ड बेहोश।।
कुछ साल बाद बॉलीवुड की कोई फिल्म आयेगी।
जिसमे माँ अपने बच्चो को ATM की लाइन में खो देगी।
और बाद में वो बच्चा Paytm इस्तेमाल करता हुआ माँ को मिलेगा।
अमिताभ बच्चन गाँव में पोलियो पिलाने गए।
अमिताभ – हम गाँव में पोलियो पिलाने आये हैं।
औरत – ठहरो मैं अभी बन्दुक और कारतूस लाती हूँ।
अमिताभ – माफ़ करो जी।
हम वापस जा रहे हैं।
औरत – अरे डरो मत बन्दुक और कारतूस।
मेरे बच्चों के ही नाम हैं।
राखी सावंत गिफ्ट खरीदने गयी।
राखी – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है।
कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए।
दुकानदार – मैडम ये लीजिये।
सोती हुई लड़की की तस्वीर।
राखी – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है?
दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है।
हो गयी बेज्जती।
लड़कियों में कॉन्फिडेन्स हो तो अनुष्का जैसा।
क्या आमिर क्या शाहरुख़ क्या सलमान,
सब को अपनी फिल्मो मे इग्नोर मार चुकी है।
अमिताभ बच्चन एक बार पब्लिक टॉयलेट में गए।
जब बाहर आये तो, पूरे भीगे थे,
जया बच्चन बोली – ये क्या हुआ तुम पूरे कैसे भीग गए?
अमिताभ – अरे क्या बताऊँ,
जैसे ही टॉयलेट में गया अचानक एक लड़का चिल्लाया – देखो अमिताभ बच्चन।
और सारे लोग मेरी तरफ घूम गए।
आलिया भट्ट और राहुल गाँधी दोनों मिले।
राहुल – कोई मजेदार बात सुना ना।
आलिया – पता है बचपन में मैं छत से नीचे गिर गयी थी।
राहुल गाँधी – क्या?
फिर तू बच गयी या मर गयी थी।
आलिया – मुझे क्या पता यार मैं तो बहुत छोटी थी।
राहुल – ओह हाँ।
मैं तो भूल ही गया था।
संता – भाई कल तो मैंने दीपिका पादुकोण से फोन पे बात की,
बंता – ओये क्या बात कर रहा है ,
क्या कहा उसने ??
संता (ख़ुशी से) – उसने कहा – रॉंग नंबर
आमिर खान आलिया से मिला।
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी।
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या?
आलिया – फिल्म देखी थी।
पर पीके नहीं देखी।
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती।
उम्मीद हैं आपको Bollywood Jokes पसंद आए होगें।
यदि आपको यह जोक्स पसंद आए हो तो इन्हें शोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें।