क्या आज आपके बेटे का जन्मदिन हैं और आप अपने बेटे को कुछ शायरी सुना कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से Birthday Wishes for Son in Hindi की ढेरों विशेष मिल जाएगी जिसे आप अपने बेटे को सुना कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
अपना बेटा माँ-बाप को जान से प्यार होता हैं खुद की खुशियों की परवाह ना करते हुए अपने बच्चे की खुशियों का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी हर ख्वाहिश हर सपने को पुरा करने में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं खुद की खुशियों का ध्यान ना रखते हुए अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं बच्चे का जन्मदिन हो और माँ बाप कुछ स्पेशल न करें ऐसा हो ही नहीं सकता इसलिए कुछ स्पेशल विशेष के द्वारा अपने बेटे को विश कीजिए।
Birthday Wishes for Son in Hindi
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को,
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे।
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
** हैप्पी बर्थ डे बेटा **
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो….
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
मेरा बच्चा,
मेरे जीने का एकलौता सहारा है,
जन्मदिन मुबारक हो, बेटे …
आप एक कामयाब बेटे बनोगे ये हमें यकीन है ।
जन्मदिन के तोहफे
हज़ारो की गिनती तो मुझे नहीं आती
पर ख़याल कुछ ऐसा है के
रेत का हर ज़र्रा अगर नयाब हीरा बन जाए तो
जन्मदिन के तोहफे में आपको रेगिस्तान दे दूँ
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
मेरा प्यारा बेटा, जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो,
मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं।
मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी।
जन्मदिन की बधाई हो।
एक पिता के लिए,
अपने बेटे को खुश देखकर बड़ा होने से बेहतर कोई उपहार नहीं है।
हम अपने जीवन में एक और वर्ष के लिए
सक्षम होने के जीवन के लिए बहुत आभारी महसूस करते हैं।
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
आपके जीवन में ऐसा शुभ दिन आता रहे बार-बार,
हम आपको मुबारकबाद देते रहे हर बार !
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY
खुशियों से भरी हो जिन्दगी,
मुस्कुराहट से भरा हो हर पल,
यह जिन्दगी कम न पड़ जाये,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल !
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
कई साल पहले इसी दिन,
आपकी माँ और मुझे इस दुनिया में
आपका स्वागत करने की खुशी मिली थी।
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो,
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा,
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता,
पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं..
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
आज समय बीत चुका है,
और वह सुंदर बच्चा अब एक आदमी हो गया है,
लेकिन आज भी आपके प्रति वही प्यार मौजूद है।
अब जब आप बढे हो गए हो,
तो हम आपके सफलताओं और
खुशियों से भरे जीवन की कामना करते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं, कि
आप तंदुरस्त हो जाएं, आप हमेशा अपने सपनों का पीछा करें और
आप वह व्यक्ति बन जाएं जो आप बनना चाहते हैं।
मैं हमेशा आपका समर्थन करने के लिए यहां खड़ा रहूंगा।
मेरा प्यारा बेटा, जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो,
मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं।
मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी।
जन्मदिन की बधाई हो।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने साल गुजरते हैं,
तुम हमेशा मेरी छोटी परी बनकर रहोगी हमेशा हमेशा के लिए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
एक पिता के लिए,
अपने बेटे को खुश देखकर बड़ा होने से बेहतर कोई उपहार नहीं है।
हम अपने जीवन में एक और वर्ष के लिए
सक्षम होने के जीवन के लिए बहुत आभारी महसूस करते हैं।
सिर झुका के दुआ करते है हम,
आप अपनी मंजिल को पाएं;
अगर आपकी राहों में आये कभी अंधेर,
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाये।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
Happy Birthday
जरूर पढ़िए :
- Happy Birthday Wishes for Friends
- Happy Birthday Wishes for Sister
- Happy Birthday Wishes for Father
- Happy Birthday Wishes for Mother
Conclusion :
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बनी हुई Birthday Wishes for Son in Hindi जरूर पसंद आयीं होंगी।
यदि आपको Birthday Wishes for Son in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।