इस पेज पर आपको अपनी माँ को इम्प्रेस करने के लिए माँ के लिए शायरी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी माँ को सुनाकर खुश कर सकते हैं।
पिछले पेज पर हमने सर्वश्रेष्ठ और प्रेणादायक महान Suvichar Quotes in Hindi शेयर किए हैं उसे पढ़कर अपने दोस्तों को सुनाकर मोटिवेट कर सकते हैं तो जरूर पढ़िए।
तो चलिए इस पेज पर माँ के लिए शायरी पढ़िए और अपनी माँ को सुनाइए और उनका दिल खुश कीजिए।
माँ के लिए शायरी
मुझे किसी जन्नत का नहीं पता क्योंकि,
हम अपनी माँ के कदमो को ही जन्नत कहते हैं!!
सच्चा प्यार करो तो सिर्फ माँ से करो क्योंकि,
इस प्यार में कभी बेवफाई नहीं होती।
”माँ कैसी हों” बस इतना ही पूछा माँ को मिल गया सबकुछ।
अपनापन तो हर कोई दिखाता है।
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता हैं।
माँ जन्नत का फुल है!!
प्यार करना उसका उसुल है!!
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है!!
माँ की हर दुआ कबूल हैं!!
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चहरे पर कभी थकावट न देखी
और न ममता में कभी मिलावट देखी।
फ्री में बस माँ बाप का प्यार मिलता है।
इसके बाद हर रिश्ते के लिए।
हमे कुछ न कुछ चुकाना पड़ता हैं।
सुना है पहला प्यार भुलाए से भी भुलाया नहीं जाता है।
पर फिर भी पता नहीं लोग कैसे।
अपनी माँ के प्यार को 2 पल में भूला देते हैं।
इस तरह तेरे हर गुनाहों को धो देती है
माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है माँ।
मैंने माँ की हथेली पर एक काला तिल देखा और
कहा ”माँ” ये दौलत का तिल है
तो माँ ने अपने दोनों हाथो से
मेरा माथा थामा और कहा हाँ बेटे देखो
मेरे दोनों हाथो में कितनी दौलत हैं।
माँ ने देखा बरतन पकड़ने के लिए कुछ नहीं है,
उसने गर्म पतीला हाथ से उठा लिया,
माँ का हाथ जल गया,
बेटे ने सर झुकाकर दूध के साथ रोटी खाई
और दोस्तों के साथ खेलने चला गया।
अगर तुम किसी को प्यार के लिए रुलाओगे
तो याद रखिए एक दिन तुम भी किसी के प्यार के लिए रोओगे।
शायद आपको पता हो प्यार अँधा क्यों होता है
क्युकी तुम्हारी माँ ने तुम्हारा चहेरा देखने से पहले
तुमे प्यार करना शुरु किया था।
माँ बाप का प्यार ही सच्चा प्यार होता हैं।
जो प्यार हमेशा साथ रहे वो अच्छा है,
जो प्यार मुसीबत में साथ दे वो सच्चा हैं।
मंजिल दूर और सफर बहुत है।
छोटी सी जिंदगी फिर भी फिक्र बहुत है,
हमे कब की मार डालती ये दुनिया,
पर माँ की दुआओं में असर बहुत हैं।
हर किसी के नसीब में सच्चा प्यार नहीं होता है
और हर कोई सच्चे प्यार के काबिल नहीं होता,
कभी कभी मोहब्बत खुद आ जाती है हमारे पास
और कभी सब कुछ होता है हमारे पास, बस प्यार नहीं होता।
इस दुनिया के सम्बंधो में माँ से बढ़कर कोई नहीं,
माँ अपने बच्चो से पहले एक पल भी शोई नहीं हैं।
किसी के दूर जाने पर प्यार का अहसास हो ये जरुरी नहीं है,
किसी को दूर जाने से रोक लेना बहुत बड़ा प्यार हैं।
माँ एक ऐसी बैंक है जिसमे आप!!
हर भावना और दुःख जमा कर सकते हो!!
जब पति ने अपना पसीना अपनी पत्नी के दुपट्टे से पौछना चाहा
तो पत्नी बोली ”दुपट्टा गन्दा हो जायेगा”
जब जब पति ने माँ के दुपट्टे से अपना पसीना पौछना चाहा
तो माँ बोली बेटा ये गन्दा है साफ लाती हूँ।
जो कहता है मोहब्बत से तन्हा ही सही
पर वो सोचे तो सही की बचपन में
माँ ने भी तन्हाई अख्तियार की होती।
माँ का प्यार किस्मत वालो को मिलता है।
माँ की कदर उनसे पूछो जो इस न्यामत से महरुम हैं।
ऐ जिंदगी तूने तो रुला के रख दिया
जाकर पूछ मेरी माँ से कितना लाडला था मैं।
मत करना नजरंदाज माँ बाप की तकलीफों को।
ऐ मेरे प्यारे दोस्तों जब ये बिछड़ जाते है।
तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती।
सोचती हु कहा खो गए मेरे वो अपने
मुझे नींद, रोटी, सुख मुझे नहीं चाहिए
लोटा सको तो एक मुट्ठी प्यार लोटा दो
ताकि बची जिंदगी जी भर के जी सकू।
नहीं जानती में इस दुनिया में
किसी को भी मैंने जाना बस माँ तुमको।
मैंने अपनी माँ के कंधे पर सर रख कर माँ से पूछा
माँ कितनी देर तक सोने दोगी
माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधो पर नहीं उठा लेते।
मेरी हर गलतियों को वो माफ़ कर देती है,
बहुत गुस्से में हो तब भी प्यार देती है,
होठों के उसके हमेशा दुआ होती है
ऐसी सिर्फ और सिर्फ माँ होती हैं।
हर कामयाब स्टूडेंट्स के पीछे
माँ की चप्पल का हाथ होता हैं।
बस माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब बन जाओगे।
नहीं तो सारी दुनिया से जीत कर भी हार जाओगे।
वो क्या दिन थे माँ की गोद, बाप के कंधे,
ना पैसे की सोच ने लाइफ के फंडे,
ना कल की चिंता ने फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिक्र और अधूरे सपने,
पीछे मुड कर देखा तो दूर बहुत है
अपनी मंजिल को ढूंढते हम कहा खो गए,
ना जाने क्यु हम इतने बड़े हो गए।
माँ का चहेरा भी हसीन है।
तस्वीर के जैसे मैं प्यार से देखता रहा।
और इबादत होती गयी।
माँ और बीवी दोनों को बेपनाह इज्जत और मोहब्बत दो!!
क्युकी एक तुम्हें इस दुनिया में लाई!!
और एक सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई!!
वो बस माँ ही है जिसका प्यार कभी खत्म नहीं होता।
इस दुनिया में तुमसे सच्चा प्यार
बिना स्वार्थ के सिर्फ
तुम्हारे माँ बाप ही कर सकते हैं।
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते!!
जरूर पढ़िए :
- Happy Mothers Day Wishes in Hindi
- Happy Mothers Day Thought in Hindi
- Happy Womens Day Wishes in Hindi
इस पेज पर आपने माँ के लिए शायरी को पढ़ा, उम्मीद हैं आपको माँ के लिए यह सुविचार पसंद आए होगें।
यदि आपको माँ के लिए शायरी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।