यदि आपकी गर्लफेंड का Birthday है और आप उसे हर बार महगा गिफ्ट देते हो लेकिन इस बार कुछ अलग करना चाहते है तो आप Girlfriend Birthday Wishes in Hindi शायरी सुना कर देखिये।
दिल को छू जाने वाली शायरी को सुनने के बाद उन्हें न सिर्फ Girlfriend Birthday Wishes in Hindi पसंद आएगी, बल्कि उन्हें ऐसा फील होगा की आप उनके लिए कुछ अलग और अच्छा करने की कोशिश कर रहे है।
इस पेज पर जो शायरी दी हुई है वो खास Girlfriend के लिए लिखी है, यदि आप अपनी गर्लफेंड को महगे गिफ्ट की जगह ये प्यारे अल्फाज भेज कर सरप्राइज देंगे तो उनको ज्यादा खुशी होगी।
Girlfriend Birthday Wishes in Hindi
जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं!!
डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ!!
चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा!!
जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!
मैं हमेशा ख्वाबों में सोचता था कि!
कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ!!
मैं अपने दिल के सारे अरमान निकालूं!!
तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया!!
अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है!!
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!!
यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ!!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ!
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!!
अच्छा कोई फूल होता तो मंगवाता माली से!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
यही दुआ करता हूँ खुद से!
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो!!
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां!
चाहे उनमें शामिल हम न हो!!
“HAPPY BIRTHDAY”
दुआ मिले सब से खुशियां मिले जग से!
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से!!
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले!
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से!!
सब गम भुला कर बस एक दूसरे को प्यार करें!
सिर्फ यही ख्वाहिश है मेरी!!
मेरे प्यार तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं!
शुक्रिया मेरी जिंदगी में प्यार की बहार लाने के लिए!!
हैप्पी बर्थडे !!
जन्मदिन के यह खास लम्हें आपको मुबारक हो!!
आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो!!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज!!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात आपको मुबारक!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं!!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका!!
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका!!
हम तो रहते है छोटी सी ही दुनिया में!!
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को!
चाँद सितारों से सजाए आप को!!
गम क्या होता है यह आप भूल ही जाओ!
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को!!
मुस्कान आपके होंठों से कभी जाए नहीं!!
आँसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं!!
पूरा हो आपका हर ख्वाब!!
पूरा न हो जो वो ख्वाब कभी आए ही नहीं!!
“Happy Birthday”
गलियों में सुनसान सड़कों पर हम एक दूसरे के!
इस कदर गले लग जाएं कि कभी जुदा न हों!!
बीच राहों पर एक दूसरे में इतना खो जाएं कि!
दुनिया का भी होश न हो!!
आप देखो या ना देखो!!
आपके ना देखने का गम नहीं!!
पर आपकी ना देखने की यह अदा!!
इसी पर तो हम मर मिटे क्या वो कम नहीं!!
जुल्फों में तेरी हैं मेरी जन्नत बसी!!
हर गम को छूपा लेती हैं तेरी यह दिलकश हँसी!!
मेरी हर याद में तेरी सूरत हैं बसी!!
जो तुम मिल जाओ तो मेरी दुनियां में आ जाएं दिलकशी!!
प्यार हमने भी किया हैं प्यार आपने भी किया हैं!!
फिर क्यों इम्तिहान इस जमाने ने लिया हैं!
खुश नसीब हो, दिलकश दिल नसीब हो!!
भीगी चांदनी की धीमी रोशनी हो!!
वफा हो, नशा हो, ना बुझे वो जो प्यास हो!!
कभी तो मेरे दिल की किताब को पढ़ लिया करो!!
तेरे नाम और तेरी यादों के सिवा कुछ नहीं मिलेगा!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए!
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए!!
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको!
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए!!
आप देखो या ना देखो!!
आपके ना देखने का गम नहीं!!
पर आपकी ना देखने की यह अदा!!
इसी पर तो हम मर मिटे क्या वो कम नहीं!!
यही दुआ करता हूँ खुदा से!
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो!!
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ!
चाहे उनमें शामिल हम न हों!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह!
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह!!
हँसते रहे आप गम में भी फूलों की तरह!
इस दुनिया में न रहें अगर हम आज की तरह!!
चांदनी से भी प्यारी रात रात से प्यारी ज़िंदगी ,
और ज़िंदगी से भी प्यारे आप
आ तेरी उम्र में लिख दू चाँद सितारों से,
तेरा जनम दिन में मनाऊँ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊँ
सजाऊँ यह महफ़िल में हर हसीं नज़ारो से
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
की हर पल तुम ही याद आओ
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”… ????
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो…..
जिस दिन से मैं आपसे मिला,
मुझे पता था कि मेरी खुशी आपके साथ है।
इसीलिए मैंने तुम्हें पकड़ लिया और
तुम्हें फिर कभी जाने नहीं दिया।
जन्मदिन मुबारक हो, प्यार !
मेरी जान तुम हो, मेरा दिल तुम हो;
मेरा प्यार हो, तो इसी बात पे,
आपको जन्मदिन मुबारक हो
हर बार जब मैं तुम्हें देखता हूं,
मुझे तुम्हारे साथ फिर से प्यार होता है।
मेरी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं!
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं!!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले!
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
मैं कभी किसी व्यक्ति से उतना अच्छा
और दयालु नहीं मिला जितना आप हैं,
शायद इसीलिए मुझे आपसे प्यार है।
बहुत बहुत बधाई, मेरी प्यारी लड़की।
मेरे जन्मदिन के लिए,
मैं आपको पूरे दिल से शुभकामनाएं देता हूं,
मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं।
आप मेरे सपनों की लड़की हैं,
जो समझती है कि सच्चा प्यार वास्तव में क्या मायने रखता है।
मैं बहुत खुश हूं कि तुम मेरी हो गई।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार!
उस लड़की को जन्मदिन मुबारक हो
जिसने मेरा दिल चुरा लिया,
उस लड़की को जो मेरे जीवन में
हमेशा के लिए रहने के लिए प्रकट हुई।
उस महिला को जन्मदिन मुबारक
जो मुझे उसकी मुस्कान के साथ प्यार करती है
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं!
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं!!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले!
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
जरूर पढ़िए :
- Happy Birthday Wishes for Aunty in Hindi
- Happy Birthday Wishes for Uncle in Hindi
- Happy Birthday Wishes for Sister in Hindi
- Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
इस पेज पर आपने Girlfriend Birthday Wishes in Hindi की शानदार विशेष को पढ़ा जिसमें बेहतरीन Images लगी हुई हैं।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।