इस पेज में आप Best Boy Jokes in Hindi को पड़ेगे जिसके साथ शानदार Images भी लगी हुई हैं जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली हैं।
Best Boy Jokes in Hindi देख कर आपको बहुत खुशी होगी और जोक्स पढ़कर तो आप हँसी से लौट पौट हो जायेंगे।
क्योंकि Best Boy Jokes in Hindi जोक्स हैं ही इतने Funny जिसे पढ़कर हर किसी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाए।
तो चलिए जल्दी से Best Boy Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने परिजनों को सुनाइए एवं हमेशा हँसते रहिए मुस्कुराते रहिए और एकदम खुश रहिए।
Best Boy Jokes in Hindi
एक छोटी सी Love Story
एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा था..
फिर एक दिन लड़की ने मुँह धोकर दिखा दिया

20 मिनट की Kissing के बाद
Girlfriend पानी की बोतल उठाते हुए बोली..
.
.
ये झूठा तो नहीं है ना!

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…

बॉय: I love you
गर्ल: तुम पागल हो क्या
मैं शादी शुदा हूँ मेरा पति है, और
एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और मेरा ex–boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है,
और कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और मै उन्हे मना नही कर सकती
और वैसे भी मेरा एक school friend
के साथ सीरियस मैटर है

लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन, पऊआ,
सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती।
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी! 😂😂😂

मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से–मैडम यह लड़का बहुत
अच्छा कमाता है, लेकिन थोड़ा काला है
लड़की–भाई साहब इसी क्वालिटी में,
थोड़ा दूसरे कलर में दिखाइए ना।

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें थोड़ी-सी आहट होते ही
ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला..
क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए! 😂😂

सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇
एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
फिर फिर क्या ???
हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी. 😂 😂

नए सूट का दुपट्टा
लड़का और लड़की पिकनिक पर गए…
वहां लड़के को चोट लग गयी और खून बहने लगा…
वो लड़की की तरफ देखने लगा…
बेचारा फिल्मो में बहुत बार देख चुका था
इसलिये सोचने लगा कि अभी वो अपना दुपट्टा फाड़ कर बांधेगी।

एक लड़की किसी अनजान लड़के से
फ़ोन पे रोज घंटों बात करती थी,
एक दिन लड़की – कहाँ हो तुम?
लड़का – चाय ☕ की दुकान पे,
लड़की – झूठे, चाय वाले से बात कराना,
लड़का – जी मैं ही चायवाला हूँ 😛 😛
तुरंत ब्रेकअप ?????

प्रेमी प्रेमिका से – इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
प्रेमिका – तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।

जज : आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला : मैं क्या कह सकती हूँ,
मेरे यहाँ सफाई नौकरानी करती है।
इस विषय में तो वही कह सकती है।

एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया।
उसने अपने साले को उपहार स्वरूप इत्र की शीशी दी।
साले ने इत्र को अपनी हथेली पर उडेला और चाट डाला।
उस युवक को बहुत बुरा लगा।
उसने यह बात शिकायत के तौर पर अपने ससुर जी से कही।
ससुर जी ने कहा, ”बड़ा बेवकूफ है।
यूँ ही क्यों चाट गया? घर में रोटी थी।
उसमें चुपड़ कर खाता।

सुहागरात के समय दूल्हे ने अपनी पत्नी को बाँहों में लेते हुए कहा,
”आज से तुम मेरी प्रेरणा, मेरी साधना और मेरी आशा हो।”
यह सुनकर दुल्हन पल-भर चौंकी और फिर बोली,
”आज से तुम मेरे राहुल, राकेश और अमन हो।”

रमन – यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत,
समझदार, ध्यान रखने वाली,
कभी न जलने वाली
और अच्छे व्यंजन बनाने वाली
हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
राजू – अफवाह!

टैक्सी में प्रेमी-प्रेमिका जा रहे थे।
प्रेमिका – रुको, नहीं तो मारूँगी! ड्रायवर ने टैक्सी रोक दी।
प्रेमी – तुम तो चलते रहो भाई इन्होंने ये मुझसे कहा है

जन्मकुंडली प्रेमी – पता है?
पहले मैं बहुत आवारागर्दी किया करता था।
क्या तुम भी ऐसा ही करती थी?
प्रेमिका – अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही हो सकती है।

एक खूबसूरत लड़की ने पड़ोस में रहने वाले लड़के
को बुलाकर उससे बाजार से कुछ सामान मँगवाया,
100 रुपये कम पड़ गए तो
लड़के ने अपने पास से दे दिए
लड़का आकर बोला 100 रुपये कम थे मैंने दे दिए,
लड़की (शर्म से) – आप कितने अच्छे हो,
I Love You ,,,
लड़का – ज्यादा नखरे मत,
चल मेरी बहन 100 रुपये निकाल जल्दी

एक लड़का लड़की फेसबुक पे chatting कर रहे थे,
लड़की – how are you?
लड़का – मैं ठीक हूँ ,
लड़की- अरे मैंने कहा how are you?
लड़का – अरे कहा तो मैं ठीक हूँ ,
लड़की – एक तो बिलकुल भी इंग्लिश नहीं आती और आ गया
facebook पे chatting करने ,
how are you का मतलब तुम कौन हो
लड़का – ठीक हूँ दीदी बस अपना छोटा भाई समझो 🙂 🙂

एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पे चैट कर रही थी,
लड़का- हैल्लो ,
लड़की- हाय! क्या कर रहे हो?
लड़का- मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूँ,
लड़की- वाओ तुम कितने स्वीट हो,
लड़का- हाँ वो खूबसूरत लड़की काफी देर से
रिप्लाई नहीं कर रही तो सोचा तुझसे ही बात कर लूँ
blocked 🙂 🙂

संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है

संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो

संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया
तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर
उसको भगा दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता: कार्टून नेटवर्क!

लड़की को इम्प्रेस कैसे करे ?
उनकी कद्र कीजिये,
उनको प्यार करें,
उनकी रक्षा करें,
उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें ?
सिर्फ एक Smile और Game Over

पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे।
“जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”
लड़के वाले: “हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है।
अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”

टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…

लड़का – फोन क्यों नहीं उठाया ?
लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी
लड़का – पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है

टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…

लड़का – फोन क्यों नहीं उठाया ?
लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी
लड़का – पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है

Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि पूछता चलू
”अब नहा लूँ क्या”

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – जानू क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ,
लड़की – ओहो अकेले अकेले ,
लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी
10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ

एक गाँव का लड़का शहर की लड़की को पटाने
की कोशिश कर रहा था,
लड़का उसकी सहेली से बोला-
देख तेरी सहेली में कितना attitude है,
सहेली – attitude की स्पेलिंग बताना,
लड़का – नहीं attitude नहीं ego है बहुत

एक लड़का बहुत देर से क्लास में बैठी लड़की को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली,
लड़का बोला – आपकी उम्र क्या है?
लड़की – 23 साल की हूँ
लड़का कुछ सोचकर बोला
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
लड़की – देखा ! लड़कियाँ अपनी जुबान की कितनी पक्की होती हैं

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – जानू क्या कर रहे हो?
लड़का – मूंगफली खा रहा हूँ,
लड़की – ओहो अकेले अकेले ,
लड़का गाली देकर बोला – तो कमीनी
10 रुपये की मूँगफली में क्या भंडारा कर दूँ

लड़का एक दुकान के बगल में बहुत देर से खड़ा था
लड़की आई – क्या कर रहे हो?
लड़का – मोटीवेट कर रहा हूँ?
लड़की – वाओ किसको कर रहे हो?
लड़का गुस्से में आँख लाल करके बोला-
अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूँ 1 घंटे से
ये है एक दम नया करो शेयर

एक लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
लड़का गुस्से में बाजार गया,
एक रॉकेट लेकर आया,
लड़का – ये ले मोटी रॉकेट,
गर्लफ्रेंड – ये क्या बदतमीजी है,
लड़का – तुझे चाँद तारों का बहुत ज्यादा शौक था ना,
ले बैठकर उड़ जा

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता
पूछने के लिए संता से पूछा
Excuse me मुझे “लाल किला” जाना है?
संता: तो जा ना भाई,
ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब

प्रेमी प्रेमिका से – मुझे समझ में नहीं आता
कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका प्रेमी से – हम दोनों को मिलाने के लिए।
प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी
इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए
और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई।

प्रेमी प्रेमिका से, संगीत में इतनी शक्ति है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका- तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?

अखबार पढ़ते प्रेमी को प्रेमिका ने पीछे से जोरदार घूँसा मारा।
इस पर प्रेमी ने कहा-क्या हुआ, प्रिया?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था
जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी – अरे नहीं प्रिये,
तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था।
मैंने घोड़े की सवारी की थी। मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूँसा मारा।
प्रेमी – अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका – तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।

बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने
पूछा – यदि मैं अपनी पत्नी का बीमा कराऊँ
और कल वह मर जाए तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से
उत्तर दिया- जेल या फाँसी।

प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।
जरूर पढ़िए :
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए Best Boy Jokes in Hindi की शानदार Images ले कर आए हैं जिसे पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे।
यदि आपको Best Boy Jokes in Hindi पसंद आये हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करना मत भूलें धन्यवाद।