इस पेज पर आपको बेहतरीन Birthday Wishes for Daughter in Hindi की ढेरों विशेष मिल जाएगी जिसे आप अपनी बेटी को सुना कर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
पिछले पेज पर हमने Happy Birthday Wishes in Hindi For Bhabhi की पोस्ट पब्लिश की है उसे भी जरूर पढ़िए।
तो चलिए अभी आप Birthday Wishes for Daughter in Hindi को पढ़कर Images को Download कीजिए और सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिए।
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
बेटी आज तक हमने शायद न कहापर आज कहना चाहते हैं
आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि
आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था
और वो तुम होजन्मदिन के शुभकामनाए
दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो।
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर
आई उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी।
*हैप्पी बर्थ डे*
तुम्हे सुलाए तेरी माँ मेरी रानी तुझपे जान लुटाये
और तेरी माँ हमेशा तेरे साथ हें
यह खुशियों का भरा दिन युही खास हें
आज मुझे कुछ बोलना हें की मुझे मेरी बेटी पर गर्व हें,
जन्मदिन मुबारक हो बेटी …
दर्द और ग़म से आप अंजान रहें;
खुशियों से आपकी पहचान रहे;
हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है;
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे।
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे,
जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की।
**** हैप्पी बर्थ डे****
यूँ तो हर दिन खास है जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से मुझे गर्व है उसपर है।
जन्मदिन मुबारक बेटी।
यूँ तो हर दिन खास है जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से मुझे गर्व है उसपर है।
जन्मदिन मुबारक बेटी
मेरा प्यार, मेरा बच्ची तुम मेरी शान हो,
मेरा अभिमान हो, तुम कीमती हीरा हो
आज हम अपनी बेटी को अपनी शुभकामनाएं
सबसे सरल लेकिन सच्चे शब्दों के साथ देनेवाले हे, हमारी ये इच्छा है कि,
आप हमेशा जीवन की हर समस्या का सामना मुस्कुराहट के साथ करें,
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
पूरी दुनिया में, सबसे सुंदर, उदार dilwali और,
सबसे सम्मानित बेटी को जन्मदिन मुबारक हो।
आज आपके माता पिता आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
तुम्हे सुलाए तेरी माँ मेरी रानी तुझपे जान लुटाये
और तेरी माँ हमेशा तेरे साथ हें
यह खुशियों का भरा दिन युही खास हें
आज मुझे कुछ बोलना हें की मुझे मेरी बेटी पर गर्व हें,
जन्मदिन मुबारक हो बेटी …
इस संसार की खुशिया बेटी तेरी दामन में हें,
सपनों का हर रास्ता तुम्हारे मंजिल को चूमेगा
जब तुम इस जमी पर आयी थी
उस खुबसुरत दिन से ही duaa हें मेरी
..happy birthday beta ..!!
अगर किसी भी घर में बेटी जन्म लेती हें,
तो उस घर में रौशनी हो जाती हें
और हरकदम सुख से बरसते हें
घर की खुशिया कुशाल हो जाती हें
हम दोनों ये चाहते हैं कि यह दिन आपके लिए बहुत खास हो।
हम आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं
कि आपके सभी सपने पुरे हों।
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
जेसे गुलाब का फुल खिले
वेसे खिलो तुम-तेरे आंगन भी चमके और
जेसे खुशियों के मोसम की तरह
मेरी उम्र भी मेरी बिटिया को लग जाये
बेटी आज तक हमने शायद न कहापर आज कहना चाहते हैं
आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि
आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था
और वो तुम होजन्मदिन के शुभकामनाए
एक नन्सी बेटी जितनी प्यारी हें
और जितना नजदीक आना कटिन हें,
में उतना ही भाग्यशाली हूँ
मुझे तुम जेसी शानदार भाग्यशाली बेटी मिली हें
उस दिन आपका जन्म हुआ हें,
वह दिन सबसे महान हें
में बहुत खुद नशीब हूँ की मेरे भी बेटी हें
और मेरी अतिसुंदर और बुदिमान सी बेटी का जन्मदिन
आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं,
वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं,
इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले…
जो आज से पहले कभी आपको मिला नहीं।
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
जन्मदिन मुबारक हो
इस शुभ अवसर पर तुम्हे ऐसा क्या भेजू,
भेज दूँ सोना, या चांदी भेजू,
तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है,
क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे क्या हीरा भेजू।
इस प्यार भरे शुभ अवसर पर हमारी बिटियाँ को
हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ।
जन्मदिन मुबारक हो
बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो
चाँद तारों की रौशनी में नाम हो आपका,
पूरी धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो सिमट गए बस इस छोटी सी दुनिया में,
भगवान करे सारा जहाँ हो आपका।
दुआ खुदा से है बस अब यही,
कोई गम जिन्दगी में न आये कभी,
मिले जहां भर की खुशियाँ तुम्हे,
अब और खुदा से क्या चाहिए हमें,
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
तुम अपनी नानी की प्यारी नाती हो
तुम अपनी आंटी की सबसे प्यारी भतीजी हो
तुम अपने दोस्तों की सबसे अच्छी दोस्त हो
पर सबसे ज्यादा तुम हमारे दिल का टुकड़ा हो
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ,
यूँ तो हर दिन खास है
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से
मुझे गर्व है उसपर है
जन्मदिन मुबारक
पूरी हों तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,
कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे।
तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,
हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं।
मेरी राजकुमारी हमें गर्व है तुम पर।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना
क्या करे हमने कैसे इन पलो को गुजारा है,
इस दुनिया में तुम्हारे सिवा अब और कोन हमारा है।
जन्मदिन मुबारक हो
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ..
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता,
पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं..
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा
“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
जरूर पढ़िए :
- Happy Birthday Wishes for Aunty
- Happy Birthday Wishes for Uncle
- Happy Birthday Wishes for Sister
- Happy Birthday Wishes for Brother
इस पेज पर आपने Birthday Wishes for Daughter in Hindi की ढेर सारी शानदार विशेष के साथ Images भी लगी हैं जिसे आप फ्री में डाऊनलोड करके सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं।