दोस्तों आज हम इस पेज पर Berojgari Jokes in Hindi पढ़ने वाले हैं।
पिछले पेज पर हमने दीवाना शायरी शेयर की हैं उसे जरूर पढे।
चलिए आज Berojgari Jokes in Hindi पढ़िए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।
Berojgari Jokes in Hindi
लड़का आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,
लड़का – क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मेल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार
हाय रे बेरोजगारी
एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था ,
एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया ,
लड़की – तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो ,
मेरा पहले से एक बॉय फ्रेंड है ,,
लड़का उसके कान के पास मुँह लेजाकर धीरे से बोला –
.
.
.
दीदी , आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ??
बेरोजगार को सबसे ज्यादा काम
घर पर कुत्ता घुमाने और मेहमानों के लिए
समोसे लाने का मिलता है ?????
बेरोजगारी के दौर में बेवजह मुस्कुराया नही जाता है
दिल में छुपे हुए दर्द को किसी से बताया नही जाता है
बेरोजगार उस नेता को सत्ता देगी
जो नेता बेरोजगारों को भत्ता देगी
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो
लडकिया बेहोश.सोचो क्या कहा होगा ?😀😀
थोड़ी जगह देना बहिन जी..
झाड़ू लगाना हैहाय रे बेरोज़गारी😀😀
बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास रोजगार के लिये
ताबीज बनवाने पहुंच जाते है
सरकार एजुकेशन देकर हमें खाली किया पर्स
फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च
करके मैं MA, BA पास
बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास
10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है,
1 आदमी को रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे, क्योंकि हम टीचर है….
तो बजाओ तालिया….
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया बजाने लगे,
वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर गुरू तो आखिर गुरू होता है
उम्मीद हैं आपको Berojgari Jokes in Hindi पसंद आयी होगीं।
Berojgari Jokes in Hindi सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।