हिन्दू पौराणिक मान्यताओं का अनुसार बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए बसंत पंचमी का दिन कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा ने जब सृष्टि की रचना की और उन्होंने मनुष्य, जीव-जन्तु, पेड़-पौधे एवं समस्त संसार की रचना की रचना की लेकिन जब ब्रह्मा जी ने अपने द्वारा बनाई गयी सृष्टि की तरफ देखा तो चारों तरफ का वातावरण बिल्कुल शांत लगा किसी के वाणी नहीं एक दम शांत माहौल था तब ब्रह्मा जी उदास हो गए और अपने कमंडल में से जल को निकार कर चारों तरफ जल का छिड़काव किया जिससे माँ सरस्वती प्रकट हुई। तभी से बसंत पंचमी के दिन को माँ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं।
बसंत पंचमी के दिन लोग अपने घरों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके विधि-विधान से माता की पूजा अर्चना करते हैं एवं समस्त हिन्दू धर्म के लोग धूमधाम से इस त्यौहार को मानते हैं। बसंत पंचमी की सम्पूर्ण जानकारी लिंक पर क्लिक करके पढ़े।
चलिए नीचे कुछ Basant Panchami Wishes in Hindi दी गयी हैं जिसे पढ़कर Wishes के साथ आप अपने परिजनों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Basant Panchami Wishes in Hindi
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ
भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष
हे देवी कृपा कर हे मैया
दे अपना आशीष सदा
रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार!!
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
पीले-पीले सरसों के फूल पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई!!
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
!!बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें!!
बसंत के आगमन से सराबोर मन करता है
सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
हैप्पी बसंत पंचमी
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि!!
सुनहु सरस्वती मातु!!
राम सागर अधम को!!
आश्रय तू ही देदातु!!
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!!
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
जीवन का यह बसंत खुशियां दें अनंत प्रेम
और उत्साह से भर दें जीवन में रंग हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
सर्दी को तुम दे दो विदाई, वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब वसंत है आई।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, वसंत पंचमी का त्योहार।
लेकर मौसम की बहार,
आया वसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई ख़ुशी मिले आपको,
दुआ है हमारी खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में हमेशा सफलता मिले आपको।
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहार!!
दिल में भर के उमंग और प्यार
आओ हम सब मिलके मनाये
बसंत पंचमी का त्यौहार!!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
जीवन का यह वसंत खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग
हैपी वसंत पंचमी
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक़ आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ वसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन,
एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है,
वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये,
विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है,
आई बसंत और खुशियाँ लायी,
कोयल गाती मधुर गीत,
प्यार के चारों और जैसे,
सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के,
हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली पीली,
लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ,
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि!!
सुनहु सरस्वती मातु!!
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु!!
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!!
जरूर पढ़िए : अपने दिन की अच्छी शुरुआत कैसे करें?
इस पेज पर आपने Basant Panchami Wishes in Hindi को पढ़ा, उम्मीद हैं आपको यह Wishes पसंद आयी होंगी।
यदि आपको यह विशेष पसंद आयी हो तो विशेष के साथ अपने परिजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीजिए।